12 साल से चल रही है मां के पंडाल में निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह की परंपरा.
मां समय दुर्गा पूजा समिति चंदा लेकर करती है सामूहिक विवाह व दहेज की व्यवस्था.
बहराइच 12 सालों से एक अलग अंदाज में नवमी मना रहे मां समय दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवमी की रात 16 निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया. जब जिले के 15 सौ पंडालों में कन्या भोज व भंडारे का कार्यक्रम चल रहा था तभी काजी कटरा स्थित मां समय दुर्गा पूजा समिति द्वारा 16 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए मां समय दुर्गा पूजा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि यह परंपरा 12 साल से चल रही है जब से वह इस कमेटी के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम मां की पूजा अर्चना करते हैं तो उनकी विदाई भी किसी आश्रित कन्या का विवाह करा कर मां की विदाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस साल उनकी कमेटी के द्वारा 16 निर्धन आश्रित कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है. कमेटी द्वारा दहेज में जरूरी चीजें मुहैया कराई जाती हैं. मनोज गुप्ता ने कहा कि जिले में 15 सौ पंडाल लगे हैं अगर सभी पंडाल में एक-एक निर्धन आश्रित कन्याओं का विवाह होने लगा तो सच में बदलाव आएगा और एक अच्छा मैसेज समाज को जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें एक बालिका ऐसी है जिसके पिता के दोनों आंखें नहीं हैं और एक बालिका ऐसी भी है जिसके पिता का स्वर्गवास ट्रेन की चपेट में आने से हो गया था. हालांकि इस कार्य की जिले में प्रशंसा हो रही है.