Home Breaking News पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, चार सैनिकों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयअपराध

पाकिस्तान में भीषण बम धमाका, चार सैनिकों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

Share
Share

बलूचिस्तान। पाकिस्तान में आए दिन हो रहे बम धमकों से पूरा देश दहल उठा है। देश में छाया आतंक का काला बादल एक बड़ा संकट बन गया है, जिससे पाकिस्तान जूझ रहा है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार को घटी, जब बलूचिस्तान के सिबी जिले में एक भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) अटैक था, जिसे देश के सुरक्षा बलों के काफिले के पास अंजाम दिया गया। इस पूरी घटना की जानकारी देश की एक स्थानीय मीडिया ने दी।

आतंकी घटना की पहचान

आपको बता दें कि यह आतंकी हमला इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) द्वारा दावा किए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है। मीडिया आउटलेट के अनुसार, आत्मघाती हमलावर की पहचान ‘अब्दुल रहमान अल बकिस्तानी’ के रूप में की गई है। इस साल की शुरुआत के बाद से ही कई आतंकी घटनाओं ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है, ढेरों आतंकी हमलों में इस्लामाबाद और लाहौर सहित प्रमुख शहरों को निशाना बनाया गया था। यही नहीं बीते कुछ दिनों में देश के सुरक्षा बलों और पुलिस थानों पर भी कई आतंकी हमले हुए।

इस्लामाबाद स्थित एक थिंक टैंक, पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फार पीस स्टडीज ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें इस आशंका का समर्थन किया गया था कि पाकिस्तान पिछले कुछ वर्षों से धीरे-धीरे अराजकता और अस्थिरता की ओर बढ़ रहा है। वहीं इससे पहले 12 मार्च को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक शहर में आइइडी विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था।

See also  विदेशी फंडिंग मामले में बढ़ती जा रहीं इमरान खान की मुश्किलें, FIA ने PTI के 10 नेताओं को भेजा समन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...