Home Breaking News दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 450 वाहन जलकर हुए खाक
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 450 वाहन जलकर हुए खाक

Share
Share

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के वजीराबाद आग लगने से पुलिस यार्ड में खड़ी करीब 450 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।

इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि वजीराबाद दिल्ली पुलिस के ‘मालखाना’ (यार्ड) में सोमवार तड़के लगी आग में कम से कम 450 वाहन जलकर खाक हो गए। बता दें कि ‘मालखाना’ उस जगह को कहते हैं जहां जब्त किए गए वाहन रखे जाते हैं।

इस कड़ी में अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग सुबह चार बजे लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का ऑपरेशन दो घंटे तक चला और सुबह छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन मालखाने में रखे 200 चार पहिया वाहन और 250 दोपहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।

See also  राकेश झुनझुनवाला ने टाटा समूह की इस कंपनी पर लगया बड़ा दाव
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...