Home Breaking News कानपुर में भीषण अग्निकांड: अवैध जूता फैक्ट्री खाक, कई जान बचीं, सीएम योगी एक्‍शन में
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में भीषण अग्निकांड: अवैध जूता फैक्ट्री खाक, कई जान बचीं, सीएम योगी एक्‍शन में

Share
Share

कानपुर। नियम-कानून ताक पर रखकर रिहायशी इलाके में चल रहे चमड़े के जूता-चप्पल बनाने के कारखाने में आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए। आग पांच मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर शार्ट सर्किट से लगी। तीसरी-चौथी मंजिल में दंपती और उनकी तीन बेटियां फंसी थीं।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि तीसरी मंजिल में दो शव मिले हैं। एसडीआरएफ ने रात तीन बजे उन्हें बाहर निकाला। चौथी मंजिल पर बच्चों के बेडरूम हैं। तपिश की वजह से बचाव दल वहां तक नहीं पहुंच पा रहा था। इससे पहले दमकल की दस गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं।

देर रात भड़की आग ने लिया विकराल रूप

इसी बीच एक बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। रात 12:15 बजे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लाया गया, जिससे बचाव अभियान में तेजी आई। एक बजे आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुआं भरा होने से बाधा आ रही थी। इस बीच 1:20 बजे आग फिर भड़क उठी। करीब 1:45 बजे आग बुझाकर दमकलकर्मी अंदर पहुंचे, लेकिन पहली मंजिल पर फिर आग भड़क गई। रात 2:45 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

सुरक्षा के नहीं थे कोई इंतजाम

इमारत में न तो आपातकालीन निकास था, न आग बुझाने के इंतजाम किए गए थे। रोड संकरी होने से दमकलकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इमारत मो. कासिफ की है। पहली और दूसरी मंजिल में जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है तो तीसरी और चौथी मंजिल में कासिफ और भाई दानिश का परिवार रहता था। इमारत में लिफ्ट भी लगी है।

तीन धमाकों से दहली इमारत

See also  “यमुना योद्धा” के मालिक राहुल शर्मा का ऐलान: “यूपी कबड्डी लीग” के दौरान उनकी टीम की हर सफल रेड पर 100 वृक्ष लगाएंगे

आग सबसे पहले पहली मंजिल में लगी और एक बाद एक तीन धमाके हुए। इसके बाद आग तीसरी मंजिल तक पहुंची तो दो तेज धमाके और हुए। पांच मिनट बाद तीसरा धमाका हुआ। आशंका जताई जा रही है कि एलपीजी सिलिंडर फटे होंगे। महज 20 मिनट के अंतराल में आग पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई।

परिवार की चीखों से गूंज उठा इलाका

जाजमऊ निवासी मिस्ताहुल हक इसरत इराकी ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर उनका 45 वर्षीय भांजा दानिश, उसकी पत्नी नाजरीन, 15 साल की बेटी सारा, 12 वर्ष की सिमरा और सात वर्ष की इनाया थीं। दानिश के बुजुर्ग पिता अकील को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।

“आग पर काबू पा लिया गया है। बचे लोगों की तलाश की जा रही है।” दीपक शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

रात तीन बजे एसडीआरएफ ने दो शव निकाले। हादसे के वक्त कासिफ और उनका परिवार जाजमऊ में था। दानिश ने रात में उन्हें आग लगने की जानकारी दी, लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची थीं, लेकिन आग बढ़ते देख तत्काल किदवईनगर, जाजमऊ, कर्नलगंज, लाटूश रोड और फजलगंज फायर स्टेशन से और गाड़ियां मंगाई गईं।

60 से ज्यादा दमकलकर्मी जुटे राहत में

करीब 60 से ज्यादा दमकलकर्मी राहत कार्य में देर रात जुटे रहे। देर रात दीवार तोड़कर दमकल की टीमें इमारत में दाखिल हुईं। बचाव कार्य के लिए करीब 1:45 बजे राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरफ) पहुंच गया। वहीं, एडीसीपी सेंट्रल समेत कई थानों का फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआर

‘पाकिस्तान से मिली सीमा हैदर के खात्मे की सुपारी…’ हमले को लेकर लगाए कई आरोप

 ग्रेटर नोएडा: रबूपुरा गांव में सीमा हैदर पर हुए हमले के बाद में...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

Operation Sindoor का असर, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

न्यूयॉर्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के...