Home Breaking News डीजे बजाने पर मौलवी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार, दुल्हन पक्ष ने बुरी तरह पीटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीजे बजाने पर मौलवी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार, दुल्हन पक्ष ने बुरी तरह पीटा

Share
Share

बिजनौर: यूपी के बिजनौर में शादी में डीजे बजाने से नाराज मौलवी ने निकाह पढ़ने से मना कर दिया. इस बात पर दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले नाराज हो गए. दोनों के ही घर वालों ने मौलवी और उसके परिवार वालों को पीट-पीट कर घायल कर दिया. मौलवी और उसके परिवार के 6 लोग अब अस्पताल में भर्ती हैं. यह पूरा मामला बिजनौर जिले के चांदपुर थाना के रसूलपुर नंगला का है.

दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों ही रसूलपुर के ही निवासी हैं. दुल्हन के घर डीजे बज रहा था. बाराती नाच रहे थे. डीजे बजाने से नाराज मौलवी मुस्तकीम ने कुरान हदीस का हवाला देते हुए कहा इस्लाम ऐसे निकाह को जायज नहीं मानता है. साथ ही मौलवी ने कहा कि गाना बजाना नाचना कूदना इस्लाम में सब हराम बताया गया है. यह कह कर मौलवी ने निकाह पढ़ाने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर उनकी पिटाई कर दी गई.

मौलवी मुस्तकीम ने इस्लाम धर्म की नसीहत देते हुए निकाह पढ़ाने से साफ इंकार कर दिया और अपने घर चले गए. चूंकि, दूल्हा और दुल्हन दोनों रसूलपुर नंगला के ही हैं. दूल्हा-दुल्हन पक्ष निकाह कराने को लेकर काफी परेशान हुए. दूसरे मौलवी को बुलाया गया लेकिन रास्ते में लौटते वक्त दूसरे मौलवी के भी पहले मौलवी मुस्तकीम ने कान भर दिए.

देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज का राहुकाल और भद्रा

तीसरे मौलवी ने कराया निकाह

इससे उसने भी निकाह पढ़ाने से मना कर दिया. उल्टे पाव वहां से निकल गया. इधर बारात भी निकाह न होने को लेकर 4 घंटे लेट हो गई. बामुश्किल जैसे-तैसे तीसरे मौलवी कारी आरिफ को बुला कर निकाह पढ़ाया गया. बारात विदाई के बाद दुल्हा दुल्हन पक्ष के लोगों ने दीनी उसूलो का पाठ पढ़ाने की हिदायत देने वाले मौलवी मुस्कीम को सबक सिखाने के लिए मौलवी मुस्तकीम के घर मे धावा बोल दिया.

See also  बुलंदशहर में जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस टीम पर पथराव, इलाके में फोर्स तैनात

3 महिलाओं सहित 6 घायल

दोनो पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले और दोनो पक्ष के 3 महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं, मौलवी मुस्तकीम के भाई की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली रैफर किया गया है.

मौलवी ने पुलिसम में दर्ज किया मामला

इस पूरे मामले में मौलवी मुस्तकीम का कहना है कि क्योंकि बराती और घराती दोनों ही रसूलपुर गांव के थे. इसलिए दीनी उसूलों की बात करते हुए उसने दीने इस्लाम और कुरान की हदीस का पालन करने की नसीहत दी थी. जिससे दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों ने अपनी तौहीन मानकर मेरे घर पर हमला कर दिया. पुलिस ने मौलवी की शिकायत के आधार पर चांदपुर थाने में सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...