Home Breaking News मायावती के भतीजे आकाश आनंद की Y प्लस सिक्योरिटी हटाई गई, जानिए केंद्र सरकार ने क्यों ऐसा किया?
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मायावती के भतीजे आकाश आनंद की Y प्लस सिक्योरिटी हटाई गई, जानिए केंद्र सरकार ने क्यों ऐसा किया?

Share
Share

बहुजन समाज पार्टी में आकाश आनंद की वापसी होने के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने आकाश आनंद की वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा हटा दी है. मायावती का उत्तराधिकारी बनने की घोषणा के बाद आकाश आनंद को सुरक्षा मिली थी. वहीं सुरक्षा की समीक्षा के बाद आकाश आनंद की सिक्योरिटी को हटा दिया गया है.

गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं. अभी तक सीआरपीएफ उनकी सुरक्षा कर रही थी. हालांकि अचानक उनकी सुरक्षा हटाने का निर्णय लिया गया है. वहीं इस संबध में बसपा प्रमुख मायावती, आकाश आनंद या पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

आकाश की सुरक्षा को हटाने का फैसला

दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी बनने के बाद वाई आकाश को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. लेकिन अब इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कई वीवीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा की गई. जिसके बाद आकाश आनंद की सुरक्षा को हटाने का फैसला लिया गया है.

सुरक्षा में तैनात थे सीआरपीएफ जवान

आकाश आनंद को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के करीब 8 से 10 जवान मिले थे. सुरक्षा की वजह से आकाश आनंद को प्रोटोकॉल भी मिलता था. लेकिन अब वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा हटने के बाद प्रोटोकॉल में अंतर आ जाएगा. वहीं आकाश आनंद या बसपा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

See also  जियो ने अपना नया ‘समर सरप्राइज’ प्लान वापस लेने का ऐलान किया

लखनऊ में बसपा की अहम बैठक

बसपा प्रमुख मायावती बुधवार को लखनऊ में यूपी और उत्तराखंड के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगी. आकाश आनंद की वापसी के बाद इस बैठक को अहम माना जा रहा है. पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मॉल एवेन्यू में बसपा के राज्य कार्यालय में होने वाली इस बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारी और सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. इसमें कहा गया है कि बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में फिर प्रशासनिक हलचल, 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर; अयोध्या समेत 6 जिलों को मिले नए डीएम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए...