नई दिल्ली। नार्थ MCD के सफाई कर्मचारियों में खुशी का मौहोल सैलरी मिलने की खुशी में खिलाई एक दूसरे को मिठाई । पर थोड़ी निराश भी है राखी का त्यौहार फीका पड़ सैलरी नही मिलने से । त्यौहार बीत जाने के बाद मिली है सैलरी
दिल्ली सरकार से नाराज चल रहे सफाई कर्मचारियों को मिला बकाया वेतन पर राखी का त्यौहार रहा फीका कारण सैलरी मिली लेट वो भी एक दिन की भूख हड़ताल और प्रदर्शन के बाद ।
और अब सफाई कर्मचारियों की मांग है कि दिल्ली सरकार समय पर सैलरी दे ताकि कोई दिकत ना हो और अगर सफाई कर्मचारी नाराज रहेंगे तो दिल्ली सरकार को आम जनता को दिकत होती है इसी लिए सफाई कर्मचारियों की मांग है कि दिल्ली सरकार समय पर वेतन दे ।