नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में महापौर व उपमहापौर चुनाव के बाद स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर सदन में हो रहे हंगामे के बीच देर रात हाथापाई तक की नौबत आ गई। स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर बैठक को 8वीं बार रात 11.07 बजे स्थगित किया गया था।
इसके कुछ देर बाद भाजपा और आप पार्षदों के बीच पहले बहस हुई, फिर हाथापाई हुई और मामला एक दूसरे पर जूते चप्पल और बोतलें फेंकने तक पहुंच गया। कुछ देर बाद सदन की बैठक फिर शुरू हुई, लेकिन भारी शोर-शराबे और हंगामे के बीच खबर लिखे जाने तक सदन को नौवीं बार रात 11.42 पर एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।
जानिए राहु काल, तिथि और शुभ-अशुभ मुहूर्त, पढ़ें गुरुवार का पंचांग
BJP Councillors just tried to attack me while I was conducting the Standing Committee elections, as per Supreme Court orders! This is the extent of BJP’s Gundagardi that they are trying to attack a woman Mayor.
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) February 22, 2023
इसके बाद, देर रात 1.42 पर सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने महापौर के आसन के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद बैठक फिर स्थगित कर दी गई। हंगामा बढ़ता देख महापौर ने 11वीं बार रात 1.50 पर सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया।
ABSOLUTELY DISGUSTING‼️
Watch how the thugs of BJP threaten, intimidate and harass Delhi's newly elected female Mayor, Dr. @OberoiShelly, only because of fear of losing the Standing Committee election. pic.twitter.com/ITKUBnNQdp
— AAP (@AamAadmiParty) February 22, 2023
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बुधवार शाम तक महापौर और उपमहापौर चुन लिए गए, लेकिन जैसे ही स्थायी समिति के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया। लगातार स्थगित और फिर शुरू होते सदन की कार्यवाही के बीच भाजपा और आप पार्षद आमने सामने रहे। तू-तू मैं-मैं से मामला बढ़ता हुआ दोनों दलों के पार्षदों के बीच मार-पिटाई तक पहुंच गया।
इस दौरान कुछ पार्षद अपने आप को बचाने के लिए टेबलों के नीचे बैठ गए तो कुछ सदन के गेट के पीछे छिप गए। कई पार्षद चोटिल भी हुए। भाजपा के पार्षद अर्जुन मारवाह ने आरोप लगाया कि आप के पार्षदों ने उनकी पगड़ी पर हमला किया है। उन्होने कहा कि वह अपनी पगड़ी पर हाथ उठाना बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अलग अलग आरोप प्रत्यारोप का दौर करीब दो घंटे तक चला। रात 1:42 पर सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि भाजपा पार्षदों की माइक बंद कर दी गई। साथ उनकी मांग थी कि स्थायी समिति के लिए शुरू से वोटिंग होनी चाहिए।