Home Breaking News उत्तराखंड के प्रमुख सचिव बनाए गए मीनाक्षी सुंदरम, 2001 बैच के IAS अधिकारी को मिला प्रमोशन का तोहफा
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

उत्तराखंड के प्रमुख सचिव बनाए गए मीनाक्षी सुंदरम, 2001 बैच के IAS अधिकारी को मिला प्रमोशन का तोहफा

Share
Share

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नत कर दिया है. पदोन्नति के बाद अब मीनाक्षी सुंदरम प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंच गए हैं. दरअसल काफी समय से IAS आर मीनाक्षी सुंदरम के प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नत होने को लेकर चर्चाएं चल रही थी. ऐसे में इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उत्तराखंड शासन ने आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम का पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है.

आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के अफसर: आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के अफसर है. प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है. आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है.

अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर पर: इससे पहले भी अधिकारियों को प्रमोशन के लिए शिथिलता दी जाती रही है. आर मीनाक्षी सुंदरम के प्रमुख सचिव स्तर पर प्रमोशन के बाद अब शासन में तीन अधिकारी प्रमुख सचिव स्तर के होंगे. इसमें सबसे सीनियर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु हैं, जबकि इसके बाद प्रमुख सचिव के तौर पर शासन में एल फ़ैनई भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उधर अब प्रमोशन के बाद आर मीनाक्षी सुंदरम भी प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंच गए हैं. आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम फिलहाल शासन में सचिव के तौर पर आवास और ऊर्जा की जिम्मेदारी देख रहे हैं.

See also  रेमंड के सिंघानिया का एक फैसला और डूब गए 1500 करोड़ रुपए
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...