Home Breaking News धामी को फिर कमान?: अमित शाह के घर भाजपा नेताओं की बैठक खत्म, उत्तराखंड में विधायक दल की मीटिंग कल
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

धामी को फिर कमान?: अमित शाह के घर भाजपा नेताओं की बैठक खत्म, उत्तराखंड में विधायक दल की मीटिंग कल

Share
Share

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत के बावजूद भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।

भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक सोमवार को देहरादून में होगी। वहीं भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए रविवार को दिल्‍ली में आज भाजपा की अहम बैठक हुई।

विधायक दल के नेता का चयन सोमवार को होगा

बैठक के बाद सभी नेता रमेश पोखरियाल निशंक के घर पहुंचे। यहां बैठक के बाद सभी नेता निकल गए हैं। लेकिन पुष्‍कर सिंह धामी और निशंक के बीच काफी देर तक बैठक हुई। निशंक के घर से निकलने के पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि विधायक दल के नेता का चयन सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में होगा। कहा कि 24 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

मैं तो लाइन में नहीं :  त्रिवेंद्र सिंह रावत 

वहीं बैठक के बाद पूर्व मुख्‍यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके जवाब में कहा कि मैं तो पहले ही लाइन में नहीं हूं। मैंने तो चुनाव ही नहीं लड़ा है। भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और जोरदार बनेगा।

ये नेता पहुंचे दिल्‍ली

केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार रात को दिल्ली पहुंचे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक भी दिल्ली गए हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सतपाल महाराज पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। इसके साथ ही सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट भी बैठक में शामिल रहे।

सोमवार शाम को होगी विधायक दल की बैठक 

See also  बाइक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगे 1.35 लाख, पढ़िए पूरी खबर

वहीं पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों का पहले आज देहरादून पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन यह टल गया है। समझा जा रहा है कि अब पर्यवेक्षक रविवार शाम या सोमवार सुबह को पहुंचेंगे। क्‍योंकि सोमवार शाम को यह बैठक देहरादून में होगी।

सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे प्रोटेम स्‍पीकर

सोमवार सुबह 11 बजे राजभवन में राज्यपाल लेज गुरमीत सिंह (सेनि) प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद प्रोटेम स्‍पीकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में हिस्सा लेने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने यह जानकारी दी है।

केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के चेहरा तय करेगा : धामी 

वहीं दिल्‍ली में मीडिया से बात करते हुए पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा है और लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है। सरकार गठन की प्रक्रिया चल रही है।

नवनिर्वाचित विधायकों को संस्कृत में शपथ लेने की दी सलाह

वहीं उत्‍तराखंड में संस्कृत निदेशालय ने प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों को सलाह दी है कि वह संस्कृत में शपथ लेते हैं तो इससे संस्कृत के प्रचार को बल मिलेगा।

संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने विभाग की ओर से विधायक व मंत्री के संस्कृत में शपथ ग्रहण का प्रारूप भी तैयार किया है। जिसपर संस्कृत भाषा में शपथ पत्र लिखा गया है। संस्कृतभारतीय उत्तरांचल की इस पहल का समर्थन करते हुए संस्कृत शिक्षा निदेशक ने आग्रह किया कि नवनिर्वाचित विधायक नई पारी की शुरूआत संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण करके करें।

See also  कैंसर पीड़िता से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, मुकदमा

उत्तराखंड में पिछली विधानसभा में दो विधायकों व एक मंत्री ने संस्कृत में शपथ ग्रहण किया था। इसलिए आशा है कि इस बार भी अधिक से अधिक नवनिर्वाचित विधायक संस्कृत में शपथ ग्रहण करेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...