ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी कक्ष के बाहर प्रदर्शन पर अड़े किसानों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। बाद में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने किसानों के बीच बैठकर वार्ता की और ज्ञापन लिया।
योजना के विरोध में किसान सुबह लगभग साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना स्थल पर पंचायत शुरू कर दी। काफी देर पंचायत के बाद एडीएम डा.नितिन मदान किसानों से ज्ञापन लेने पहुंचे। किसानों ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की मांग अड़ गए। नाराज किसानों ने मुख्य गेट पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद नाराज किसान जिलाधिकारी कक्ष में जाने पर अड़ गए। किसानों के विरोध को देख मौके पर और पुलिस बल बुला ली गई। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर भी पहुंचे। जब किसान जिलाधिकारी कक्ष की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व किसानों में धक्का-मुक्की हुई। इस बीच जिलाधिकारी सुहास एलवाई अपने कार्यालय से बाहर आए और किसानों को शांत कराया।
कार्यालय के बाहर की जमीन पर बैठकर उन्होंने किसानों से वार्ता की। वार्ता के बाद किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने कहा कि सेना में जवानों की पक्की नौकरी में सीधी भर्ती बंद कर दी गई है। थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू थी, उसे भी रद कर दी गई है। योजना के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन वापस लिया जाए। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, अनित कसाना, मटरू नागर, परविदर अवाना, सुनील प्रधान, चंद्रपाल, फिरेराम, बेली भाटी, जयवीर नागर, अंकुर शर्मा, रियासत अली, ललित चौहान, सुरेंद्र नागर, महेश खटाना, योगेश भाटी, बेगराज प्रधान, ओम सिंह अवाना, सुमित तवर, संदीप सहित अन्य लोग मौजूद थे।