Home Breaking News तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर रोडवेज बस से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल

Share
Share

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन नदी के पुल के पास नोएडा की तरफ आते हुए तेज रफ्तार मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई हादसा इतना भीषण था की कार और मर्सिडीज कार परखच्चे उड गये और मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। दोनों गाडिया पुल से नीचे लटक गई. मर्सिडीज कार समेत बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना नॉलेज पार्क पुलिस घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद जाम लग गया था जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया.

रोडवेज बस को मर्सिडीज कार की हालत को देख अंदाजा जा सकता हादसा इतना भीषण था की कार और मर्सिडीज कार परखच्चे उड गये और मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। दोनों गाड़ियों पुल से नीचे लटक गई. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजीव दीक्षित ने बताया कि जीरो पॉइंट के निकट स्थित हिंडन पुल पर एक मर्सिडीज कार रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस से टक्कर हो गयी, जिसमें मर्सिडीज कार बस में नीचे फंस गई। कार को जेपी ग्रीन्स थाना बीटा 2 निवासी राघव गुप्ता चला रहे थे। राघव गुप्ता और घायल बस ड्राइवर को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है अन्य घायल अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
राजीव दीक्षित एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा

हादसे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे जाम लग गया था जिसके कारण ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि टीआई और थाने का फोर्स और संबंधित एसीपी मौके पर मौजूद है बस व कार को क्रेन की मदद से मौके से हटा दिया गया है। कुछ समय के डायवर्ट किया गया था, यातायात सामान्य हो रहा है।

See also  हत्या कर डेयरी में फेंका युवक का शव, रात हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...