Home Breaking News खनन माफिया ने यूपी पुलिस के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा कर दी हत्या, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

खनन माफिया ने यूपी पुलिस के सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ा कर दी हत्या, अवैध खनन की सूचना पर पहुंची थी टीम

Share
Share

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में खनन माफियाओं का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बार खनन माफियाओं ने यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल की हत्या कर दी है. मामला नवाबगंज क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां अवैध खनन की खबर के बाद पुलिस टीम मौके पर खनन रुकवाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान माफिया मौके से ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. जब एक पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगला चंदन का है. पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि नगला चंदन पर अवैध खनन हो रहा है. सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन को रोकने की कोशिश की तो खनन माफिया ट्रैक्टर लेकर मौके से भागने लगे. पुलिस टीम के सिपाही रोहित सिंह ने जब ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने उनके ऊपर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

रोकने की कोशिश की तो रौंदा

ट्रैक्टर चढ़ाने की वजह से रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस टीम ने तुरंत रोहित को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां करीब 3 घंटे तक चले इलाज के बाद रोहित की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह, अमृतपुर क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय, सीओ कायमगंज हॉस्पिटल पहुंचे. रोहित की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

See also  UP Election 2024: विधानसभा उपचुनाव के लिए CM योगी ने बनाई 'स्पेशल 30', टीम में दोनों डिप्टी सीएम नहीं

आरोपियों की तलाश जारी

कांस्टेबल रोहित के भाई सचिन को जब घटना के बारे में जानकारी दी गई तो वे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचे और वहां जाकर भाई के शव को देखा. उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. सचिन ने काफी देर तक अपने भाई का शव हॉस्पिटल से उठने नहीं दिया. इस दौरारन उन्हें पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस ने मौके से 2 बाइक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किया है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों के गठन किया गया है. आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...