Home Breaking News कन्नौज दौरे पर गए मंत्री असीम अरुण को नशे में धुत मिले प्रधान, पूछा- आप कौन? वीडियो वायरल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कन्नौज दौरे पर गए मंत्री असीम अरुण को नशे में धुत मिले प्रधान, पूछा- आप कौन? वीडियो वायरल

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण से नशे में धुत ग्राम प्रधान ने अभद्र आचरण कर दिया. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ है. नशे में धुत ग्राम प्रधान पंचायत भवन में सो रहा था. जब मंत्री असीम अरुण ने उसको उठाया तो प्रधान मंत्री से बोला- ‘कौन मंत्री’. इसी के साथ प्रधान अकड़ कर मंत्री के सामने खड़ा हो गया. इस मामले को लेकर मंत्री ने डीएम से बात की. डीएम ने एक्शन लेने की बात कही है.

शुक्रवार को यूपी सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री कन्नौज के जलालाबाद ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसपुर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां ग्राम प्रधान सतीश कुमार कमल कार्यालय के अंदर सोता मिला.

जब मंत्री ने प्रधान को जगाया तो वह मंत्री से बोला- कौन मंत्री. इसके बाद प्रधान लड़खड़ाकर अकड़ते हुए खड़ा हो गया. जब लोगों ने प्रधान को बताया कि यह मंत्री हैं, तब वह मंत्री के पैरों में पड़ता नजर आया. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है.

Azam Khan फिर जाएंगे जेल? हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

मंत्री ने पूछा- यहां क्यों सो रहे हो, प्रधान बोला- और क्या करें

इसके बाद मंत्री असीम अरुण जैसे ही प्रधान को कक्ष के बाहर लेकर पहुंचे तो प्रधान कमरे के बाहर खड़ा हो गया. मंत्री ने कहा कि यहां क्यों सो रहे हो तो प्रधान मंत्री से बोला और क्या करें. ग्राम प्रधान सतीश के द्वारा मंत्री से किए गए अभद्र व्यवहार की जानकारी मंत्री असीम अरुण ने डीएम को दी. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. डीएम ने मामले को संज्ञान में होना बताकर प्रधान के आचरण में सुधार लाने की बात कही है.

See also  बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला GI टैग, जानिए इससे क्या होगा फायदा?
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...