Home Breaking News कॉफी पिलाने के बहाने कैफे के अंदर नाबालिग लड़की से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कॉफी पिलाने के बहाने कैफे के अंदर नाबालिग लड़की से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के शहरों में खुल रहे बार और कैफे अय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं. अभी गोरखपुर के एक हुक्का बार में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी और अब मुजफ्फरनगर में एक कैफे के अंदर एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को एक कैफे में दो लोगों ने 15 वर्षीय लड़की से बलात्कार किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

सर्किल अधिकारी रूपाली राव ने बताया कि पीड़ित लड़की के परिवार ने आरोपी विशाल, उसके दोस्त अंकित और कैफे मालिक अक्षय शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. परिवार ने आरोप लगाया कि कक्षा 10 की छात्रा को कैफे में बुलाया गया था. वहां पर आरोपी विशाल और अंकित ने उसको अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई.

सीओ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. कैफे मालिक के खिलाफ भी अपने अवैध गतिविधियां चलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि इसी महीने की तीन तारीख को मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना अंतर्गत एक गांव में छह साल की लड़की की बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को पीड़िता के पड़ोसी ने अंजाम दिया था. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया था.

See also  कोआपरेटिव बैंक से 146 करोड़ का फ्रॉड करने वाले 5 सदस्य गिरफ्तार, जानें साइबर क्राइम की पूरी कहानी

सर्किल ऑफिसर (सीओ) रामाशीष यादव ने बताया था कि आरोपी को वारदात के बाद मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. पीड़ित लड़की के परिवार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी मनवीर (40) उनकी बेटी को टॉफी देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया. इसके बाद उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. वारदात के दौरान पीड़िता दर्द की वजह से चीखने लगी तो उसने उसका गला घोंट दिया.

पीड़ित लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी मनवीर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इसके बाद उसकी तलाश में पुलिस अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को आरोपी के ठिकाने के बारे में पता चल गया. पुलिस टीम वहां पहुंची तो उसने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...