Home Breaking News नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नाबालिग छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

मुरादाबाद। माता-पिता की मौत का गम भूलकर नाबालिग अपनी जिंदगी को संवारने में लगी थी। लेकिन, युवक ने डरा-धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। तमंचा दिखाकर उसके स्कूल में ही दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को बताने पर परिवार को गोली मारने की धमकी दी।

पुलिस ने आरोपित युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर का है। सीओ सिविल लाइंस डा. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी किशोरी पीड़िता नाना-नानी के साथ रहती है।

पीड़िता की मां गूंगी थी, इसके कारण शादी के बाद ही पिता ने छोड़ दिया था। बेटी के जन्म के कुछ समय बाद ही मां की मृत्यु हो गई। कुछ वर्ष पहले पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। छात्रा कांठ रोड स्थित एक स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता के स्वजन ने बताया कि बीते कुछ दिनों से छात्रा गुमसुम रहती थी।

बात करने पर भी वह किसी को जवाब नहीं देती थी। मंगलवार शाम पीड़िता के मामा ने उससे प्यार से बातचीत की। इस दौरान पीड़िता ने रोकर बताया कि नागफनी थाना क्षेत्र का शिव विहार निवासी प्रशांत शर्मा ने उसके साथ गलत काम किया है। वह बीते एक साल से परेशान कर रहा था।

13 जून 2022 को आरोपित युवक ने कांठ रोड में कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने के बाद तमंचा दिखाकर अपनी स्कूटी में बिठा लिया। इसके बाद आरोपित ने उसके स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को जानकारी दी तो गोली मार दूंगा। डरी-सहमी छात्रा ने किसी को कोई जानकारी नहीं दी।

See also  अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़कर लड़की ने लगा दी छलांग, CISF-पुलिस ने ऐसे बचाई जान

इसके बाद 26 अगस्त 2022 को आरोपित युवक उसे दोबारा मिला और स्कूटी पर जबरन बैठाकर घर ले गया। घर पहुंचने पर छात्रा ने युवक के माता-पिता से गलत काम होने की जानकारी दी। आरोप है कि युवक के माता-पिता ने छात्रा को बेटे के साथ कमरे में बंद कर दिया। युवक ने उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया।

तीनों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी को जानकारी दी तो पूरे परिवार को हत्या कर देंगे। इससे खौफ में आई छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया और गुमशुम रहने लगी। जानकारी होने के बाद पीड़िता को साथ लेकर स्वजन सीओ सिविल लाइंस के कार्यालय पहुंचे।

मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि इस मामले में आरोपित युवक के साथ ही उसके माता-पिता के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Share
Related Articles