Home Breaking News शादी के विरोध में पुलिस चौकी पहुंची नाबालिग छात्रा
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

शादी के विरोध में पुलिस चौकी पहुंची नाबालिग छात्रा

Share
Share

हल्द्वानी : हल्‍द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र की एक नाबालिग छात्रा बचते बचाते पुलिस चौकी पहुंच गई। उसने पुलिस को जो बात बताई उससे हड़कंप मच गया और पुलिस ने छात्रा के माता-पिता को चौकी बुला लिया।

जानकारी के मुताबिक छात्रा नाबालिग है और उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच नाबालिग खुद पुलिस चौकी पहुंच गई और पुलिस को बताया कि स्वजन जबरन उसकी शादी कराना चाहते हैं।

कुंडली में शुक्र की अशुभ स्थिति से हैं परेशान, करें ये आसान उपाय

मूलरूप से यूपी के फतेहपुर व हाल धानमिल क्षेत्र में रहने वाली छात्रा गुरुवार सुबह मंडी पुलिस चौकी पहुंची। उसने चौकी इंचार्ज को बताया कि उसकी उम्र 16 साल है और वह कक्षा नौ में पढ़ती है।

विरोध किए जाने के बाद भी स्वजन जिद पर अड़े

आरोप लगाया कि पिता, मां उसकी शादी फतेहपुर निवासी रिश्तेदार के बेटे के साथ करवाना चाहते हैं। छह माह से उस पर शादी का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध किए जाने के बाद भी स्वजन जिद पर अड़े हैं। छात्रा का कहना था कि वह अभी पढ़ना चाहती है। नाबालिग भी है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने माता-पिता को चौकी बुलाया।

पूछताछ की गई तो पिता का कहना था कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अच्छा रिश्ता मिलने पर शादी के लिए हां बोल दिया। अब बेटी मना कर रही है तो वह शादी नहीं करेंगे। चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि नाबालिग की शादी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए उसके स्वजनों को सख्त हिदायत दी गई है। अगली बार छात्रा पर शादी का दबाव बनाया तो प्राथमिकी की जाएगी।

See also  नर्सिंग अधिकारी पर गिरी गाज, डॉक्टर को निलंबित करने के लिए शासन को भेजी सिफारिश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...