Home Breaking News गाजियाबाद में नाबालिग रेप पीड़िता ने मृत बच्‍चे को दिया जन्‍म, आरोपी रिश्ते का भाई अरेस्ट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में नाबालिग रेप पीड़िता ने मृत बच्‍चे को दिया जन्‍म, आरोपी रिश्ते का भाई अरेस्ट

Share
रेप
Share

गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ युवक ने रेप किया, जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई और उसने चार महीने के मृत बच्चे को जन्म दिया. वो जिस अस्पताल में भर्ती थी, उसके द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जबकि पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने 21 साल के एक व्यक्ति को नाबालिग किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.  युवती गर्भवती हो गई थी और पिछले महीने उसका गर्भपात हो गया.

उन्होंने बताया कि साहिबाबाद इलाके के निजी अस्पताल के माध्यम से घटना के बारे में पता चलने के बाद मामले का स्वत: संज्ञान लिया गया, जहां पीड़िता अस्पताल में भर्ती थी. वह आरोपी की दूर की चचेरी बहन है.

बुलंदशहर से शादी में शामिल होने आया था आरोपी 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आरोपी चार महीने पहले बुलंदशरहर के अगौता गांव से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया था और पीड़िता के परिवार के साथ रहा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई.

साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया, “11 जुलाई को किशोरी ने चार महीने के मृत बच्चे को जन्म दिया. इस संबंध में पुलिस को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी.”

परिजनों ने पुलिस को नहीं दी जानकारी 

उन्होंने कहा, “पुलिस ने नाबालिग लड़की के माता-पिता से संपर्क किया लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने या कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने नाबालिग और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने बलात्कारी की पहचान की. बीती 13 जुलाई को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. रविवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया गया.”

See also  नोएडा में 4 लोगों पर माँ ने लगाया बेटी को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने का आरोप
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...