Home Breaking News मरीजों से बदसलूकी करना नशेड़ी डॉक्टर को पड़ा भारी, सस्पेंड
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

मरीजों से बदसलूकी करना नशेड़ी डॉक्टर को पड़ा भारी, सस्पेंड

Share
Share

पौड़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में तैनात डॉ. शिवकुमार को नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने पर निलंबित कर दिया गया। डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने निलंबन के आदेश जारी किए।

रविवार को शाम हृदय रोग से ग्रसित मरीज को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। आरोप है कि मरीज का इलाज करने के बजाय नशे में धुत डॉक्टर ने तीमारदारों से बदसलूकी। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच में डॉ. शिवकुमार को दोषी पाने पर निलंबित कर दिया। आदेश में डा. शिवकुमार को निलंबन अवधि तक सीएमओ कार्यालय पौड़ी में संबद्ध किया गया है।

योग गुरु रामदेव का अश्लील कार्टून बनाकर बुरे फंसे कार्टूनिस्ट, केस दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सरकार ने दूसरी बार कार्रवाई की है। इससे पहले अल्मोड़ा जिले के एक डॉक्टर को निलंबित किया गया था। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि मरीज और तीमारदारों के साथ डॉक्टरों का ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे में ड्यूटी करना एक गंभीर मामला है। जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई।

See also  उत्तराखंड में बाहरी व्यक्तियों के कृषि एवं उद्यान के लिए जमीन खरीदने पर अंतरिम रोक, उच्चस्तरीय बैठक में धामी का निर्णय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...