Home Breaking News गाजियाबाद में खुलेआम प्लंबर मिस्त्री को गोली मारकर बदमाश हुए फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में खुलेआम प्लंबर मिस्त्री को गोली मारकर बदमाश हुए फरार

Share
Share

गाजियाबाद। हथियारबंद लुटेरों ने रविवार देर रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र की शालीमार सिटी सोसायटी के पास प्लंबर को गोली मारकर उसकी पल्सर बाइक व मोबाइल लूट लिया। उपचार के लिए उसे दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, शालीमार सिटी सोसायटी का प्लंबर 26 वर्षीय धीरज रविवार रात करीब 10 बजे प्लसर बाइक से घर जाने के लिए निकला। सोसायटी के गेट के बाहर हथियारबंद लुटेरों ने उसे घेर लिया। उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। उसकी बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गए।

कोर्ट में आज दाखिल होगी 500 पन्नों की चार्जशीट, SIT ने इन सबूतों और गवाहों को किया शामिल

धीरज को उपचार के लिए गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक उसके घुटने में गोली लगी है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। वहीं, स्थानीय निवासियों ने बताया कि उसे दो गोली लगी है।

पुलिस की सतर्कता की खुली पोल

शालीमार सिटी सोसायटी के पास में सिकंदरपुर पुलिस चौकी है। पास में ही भोपुरा तिराहा पुलिस बैरियर है। पास में ही हिंडन एयरपोर्ट व हिंडन एयरबेस है। इस वजह से इस क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था का दावा किया जाता है। इस वारदात से दावों की पूरी तरह से पोल खुल गई है।

अराजक तत्वों का रहता है जमावड़ा

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। अराजकतत्वों का जमावड़ा रहता है। इसकी संबंधित विभागों को कई बार शिकायत दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने कहा कि अंधेरे की वजह से लुटेरों को छिपने का मौका मिला।

See also  ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण में इन गाँवो में चुनावों पर रोक लगाई

लोगों में दहशत

इस वारदात से स्थानीय निवासियों में काफी दहशत फैल गया है। लोग डरे हुए हैं। वाट्सएप समूहों पर संदेश भेजकर एक-दूसरे को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। लोग इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कानून-व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं। कह रहे हैं कि आए दिन क्षेत्र में लूट व झपटमारी होती थी। लुटेरे अब तो गोली भी मारने लगे हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...