Home Breaking News बारात चढ़त के दौरान बदमाशों ने दूल्हे को मारी गोली, इलाज के बाद फिर मंडप पहुंचा, कड़ी सुरक्षा में लिए सात फेरे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बारात चढ़त के दौरान बदमाशों ने दूल्हे को मारी गोली, इलाज के बाद फिर मंडप पहुंचा, कड़ी सुरक्षा में लिए सात फेरे

Share
Share

उत्तर प्रदेश मथुरा में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां नौहझील में एक दूल्हे को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. दूल्हा बरात लेकर घरवालों के साथ दुल्हन के घर आया था. घायल दूल्हे को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की एक टीम उसके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात अलीगढ़ के दमुआका से दूल्हा गौरव बरात लेकर फरीदमपुर आया था. गौरव की फरीदमपुर निवासी निरंजन सिंह की पुत्री सोनम से शादी होनी थी.लड़की के घर में विवाह की रस्में चल रही थीं. इसी बीच, एक गाड़ी में सवार होकर चार से पांच युवक आए. इन्ही में से एक ने दूल्हे को गोली मार दी. गोली लगने से दूल्हा गौरव लहूलुहान हो गया. घायल अवस्था में दूल्हे को सीएचसी नौहझील लाया गया.

गोली दूल्हे की जांघ में लगी

बताया जा रहा है कि गोली दूल्हे की जांघ में लगी है. घटना के बाद दूल्हा पक्ष के लोगों हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना कस्बा के एक मैरिज होम की बताई जा रही है. इस बारे में मथुरा के एसपी देहात ने बताया कि 14 फरवरी की रात बुलंदशहर से नौजिल थाना क्षेत्र में बरात आई थी. जब लड़का घोड़ी चढ़ने पर जा रहा था, तभी उसके ऊपर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. डॉक्टरों ने जांघ से गोली निकाल दी है. डॉक्टरों ने कहा कि दूल्हे की स्थिति खतरे से बाहर है. मरहमपट्टी कर दी गई है. हालत में सुधार होते ही उसे घर भेज दिया जाएगा.

See also  गजियाबाद से बाइक चोरी कर बुलंदशहर में की थी गैस एजेंसी मालिक से लूट।

एसपी ने बताया कि इस मामले में कोई भी तहरीर हमें प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस वारदात के संबंध में लड़का या लड़की पक्ष में से कोई भी सदस्य कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. वहीं, इस घटना से आसपास के लोग भी हैरान हैं. लोग ये चर्चा करते हुए दिखाई दिए कि आखिर कोई भी बिना वजह ऐसी घटना क्यों करेगा. क्या दोनों परिवारों में से आरोपियों के साथ कोई पुरानी रंजीश थी. हालांकि, पुलिस भी इस मामले में अपने स्तर से जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...