Home Breaking News 11 मार्च को लापता, 16 को फरीदाबाद की झाड़ियों में मिली लाश, 17 मुकदमों के आरोपित की हत्या का केस दर्ज
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

11 मार्च को लापता, 16 को फरीदाबाद की झाड़ियों में मिली लाश, 17 मुकदमों के आरोपित की हत्या का केस दर्ज

Share
Share

नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-63 में गांव छिजारसी की महिला शशि ने छह युवकों के खिलाफ पुत्र की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

ऋतिक का शव 16 मार्च को फरीदाबाद स्थित यमुना में झाड़ियों से अटका मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन हत्या का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय ऋतिक के खिलाफ नोएडा में 14 और गाजियाबाद में तीन मुकदमे चोरी, लूट और शराब तस्करी के दर्ज हैं।

11 मार्च को हुआ था लापता

22 वर्षीय ऋतिक परिवार के साथ गांव छिजारसी में रहता था। स्वजन के मुताबिक 11 मार्च 2024 से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता था

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। स्वजन ने कुछ लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए खोजने की गुहार लगाई थी। पीड़िता का कहना है कि उसके पुत्र ऋतिक का गांव के ही छह युवकों से 10 मार्च को झगड़ा हुआ था।

इनमें रवि, सूरज, धीरज शर्मा, बिन्नी, जोगेंद्र और विकास तिवारी शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग उसके पुत्र का अपहरण करके ले गए और कहीं ले जाकर उसकी हत्या कर दी है।

पुलिस के मुताबिक 11 मार्च को ही ऋतिक के मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन गाजियाबाद मिली थी। उसके बाद से फोन बंद था।

बीते बुधवार को फरीदाबाद पुलिस से सूचना मिली कि वहां के छायसा थाना क्षेत्र स्थित यमुना में एक युवक का शव 16 मार्च को मिला था। जिसका डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। इसलिए बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।

See also  घर के अंदर मिला पति-पत्नी का शव, हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

यूपी के दो जिलों में मुकदमे हैं दर्ज

सूचना पर परिवार के लोगों के साथ पुलिस फरीदाबाद पहुंची। शव की शिनाख्त के बाद सुपुर्दगी में लिया। पुलिस के मुताबिक ऋतिक के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-63 में लूट व चोरी के करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा तीन मुकदमे गाजियाबाद में दर्ज हैं।

गमगीन माहाैल में स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सेंट्रल जोन के एडीसीपी हृदेश कठेरिया का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...