नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले संस्करण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 4 मार्च 2023 से इस लीग की शरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जायेगा।
मैच से पहले गुजरात जायंट्स टीम में मेंटर और सलाहकार की भूमिका निभाने वाली मिताली राज अपनी टीम मेंमबर्स के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रही हैं। वो ‘मन हारी तन हारी सुकुमारी प्रियतमा’ गाने पर डांस कर रही हैं।
लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज का बस ड्राइवर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा
गुजरात जायंट्स ने साझा किया डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर गुजरात जायंट्स की आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो क्लीप शेयर की है। गुजरात जाइंट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर मिताली राज का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपको पता चलता है कि यह WPL का महीना है।’ इस वीडियो में सिर्फ मिताली ही नहीं ब्लकि उनके पीछे दो महिला खिलाड़ी भी डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
https://twitter.com/GujaratGiants/status/1630938238482522113?s=20
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट्स
इस डांस वीडियो पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने उनके डांस स्टेप्स की एक तस्वीर शेयर की। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी मिताली राज।’ कई यूजर्स को यह डांस काफी पसंद आई है।
बता दें कि मिताली राज एक शानदार क्रिकेटर के अलावा, भरतनाट्यम में प्रशिक्षित नर्तक भी हैं। वहीं, पहले सीजन में टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला खिलाड़ी बेथ मूनी टीम की करेंगी। मूनी के अलावा इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की ही एश्ले गार्डनर भी हैं।
गुजरात जाइंट्स की टीम-
एशले गार्डनर, बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, डियांड्रा डॉटिन, स्नेह राणा, सबबिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, दयालम हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील।