नोएडा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने कायराना हरकत की। आतंकी हमले में लोगों ने अपनों को खोया। देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है। सरकार के अल्टीमेटम के बाद कई पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं। वहीं, सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है। लोग सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे हैं। इस बीच, सचिन मीणा की पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान की नहीं हुई वो भारत की क्या होगी? मिथिलेश भाटी ने सीमा हैदर को तुरंत पाकिस्तान भेजने की मांग की है। बता दें कि मिथिलेश भाटी वही महिला हैं, जो लप्पू सा सचिन बयान देकर सोशल मीडिया में छा गई थीं।
22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो हुई थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी। इसके बाद देश भर में आक्रोश है। पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। वहीं, पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। लोग सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर सीमा हैदर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया। वीडियो में सीमा हैदर कह रही हैं कि वह बेटी पाकिस्तान की थी, लेकिन अब बहू भारत की हूं। मुझे यहां मरना पसंद है, पर पाकिस्तान जाना नहीं। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति से चार बच्चे हैं। सचिन मीणा से सीमा हैदर ने इस साल एक बच्ची को जन्म दिया है।
कौन हैं मिथिलेश भाटी?
सीमा हैदर और सचिन मीणा दोनों एक ऑनलाइन गेम खेलते हुए मिले थे। दोनों में प्यार हो गया है और सीमा हैदर 13 मई 2023 को नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। सीमा हैदर और सचिन मीणा को खुफिया एजेंसी ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। सीमा हैदर-सचिन मीणा को लेकर उस समय खूब मीम्स बने थे। उसी समय सचिन मीणा की पड़ोसी मिथिलेश भाटी, जोकि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं, उन्होंने एक बयान दिया था। उनका बयान उस समय खूब वायरल हो गया था। उन्होंने कहा था कि सचिन! क्या है सचिन में? लप्पू सा सचिन है, वो झींगुर सा लड़का, बोलता वो है न, बोल वो पावे न…ऐसा क्या है सचिन में? उससे प्यार करेगी सीमा। उनके इस बयान पर खूब मीम्स बने थे। उस समय ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।