Home Breaking News विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा प्रदर्शन, कार के ऊपर नाव बांधकर निकले, पुलिस ने काटा दो हजार का चालान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

विधायक अमिताभ बाजपेई का अनोखा प्रदर्शन, कार के ऊपर नाव बांधकर निकले, पुलिस ने काटा दो हजार का चालान

Share
Share

कानपुर: उद्योग नगरी कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को शहर में जलभराव का विरोध करना भारी पड़ गया है. वह अपनी लग्जरी कार पर नाव बांध कर प्रदर्शन कर रहे थे. यही नहीं वह लाइफ सेविंग जैकेट पहन कर नाव में बैठ भी गए थे. लेकिन कानपुर की ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का दोषी करार दिया है. इस मामले में कानपुर पुलिस ने उनकी गाड़ी के खिलाफ 2000 रुपये का ई-चालान किया है. वहीं चालान की कार्रवाई के बाद एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि विधायक पुलिस की अनुमति के बिना शहर में गाड़ी पर नाव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश हो रही है. इसकी वजह कानपुर समेत राज्य के कई शहरों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इसी समस्या के विरोध में समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अमिताभ बाजपेई प्रदर्शन कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार के उपर नाव बांध रखी थी और समर्थकों के साथ लाइफ जैकेट पहनकर उसमें बैठ गए थे. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसी दौरान किसी ने इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

1 July 2023 Ka Panchang: शनिवार को है प्रदोष व्रत, जानें पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

देखते ही देखते यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि पुलिस को इसपर संज्ञान लेना पड़ा. पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में विधायक की गाड़ी का दो हजार रुपये का चालान किया है. पुलिस की इस कार्रवाई पर विधायक अमिताभ वाजपेयी ने फिलहाल तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन प्रदर्शन के समय उन्होंने दावा किया था कि नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ वह सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे. उस समय वह नाव पर बैठकर शहर के कई इलाकों में घूमे. कहा था कि कानपुर स्मार्ट सिटी है और यहां कभी भी और किसी को भी गाड़ी छोड़कर नाव में बैठने की जरूरत पड़ सकती है.

See also  फेसबुक की जांच करेगी आईटी संसदीय समिति नफरत वाली सामग्री में हेरफेर को लेकर

जलभराव से मौत का मुद्दा उठाया

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा था कि मानसून से पहले नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है.इसके चलते शहर में जगह-जगह जलभराव है और सड़कें खस्ताहाल हो रही हैं.उस समय उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जूही पुल के नीचे जलभराव की वजह से डिलीवरी मैन की मौत का मामला भी उठाया था. कहा कि जलभराव के कारण एक गरीब की जान गई थी, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने उसके परिवार को मुआवजा देना भी जरूरी नहीं समझा.

सपा विधायक ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कार खरीदें तो साथ में एक नाव भी जरूर खरीदें, हेलमेट खरीदे तो लाइफ जैकेट भी खरीदें, क्योंकि बरसात में यही काम आएगी. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में उनके अपने विधायकों तक की नहीं सुनी जा रही है. वह तो फिर भी पक्ष में हैं. नाव पर बैठे सपा विधायक का यह विरोध प्रदर्शन सरसैया घाट से शुरू होकर एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, मेघदूत चौराहा होते हुए वापस सरसैया घाट पर खत्म हुआ था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...