Home Breaking News मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR
Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

Share
Share

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली थी और अब टीम इंडिया के ते गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी ऐसी ही धमकी मिली है. उन्हें एक मेल मिला है जिसमें उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. ऐसे में आइए जानते हैं आखिर शमी को धमकी देने वाले ने क्या कहा

मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने इस धमकी भरे मेल का खुलासा किया. उन्होंने  बताया कि शमी को 4 मई की दोपहर 2 से 3 बजे के बीच एक धमकी भरा मेल आया. इसके बाद FIR दर्ज किया गया. जिसने शमी को मेल किया था उसने एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी.

जांच में जुटी टीम

मोहम्मद शमी के अमरोहा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कर्नाटक से प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद शमी को एक मेल भेजा है, जिसमें एक करोड़ रुपये न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

गंभीर को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

पूर्व BJP सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी कुछ दिनों पहले ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली थी.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गौतम गंभीर ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत इस कायराना हरकत का जवाब देगा.

See also  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उत्तर प्रदेश के पात्र लाभार्थियों का बनी संबल, जो बढा रही है सबका मनोबल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...