Home Breaking News Crime in Noida: सोसायटी की लिफ्ट में नाबालिग से छेड़छाड़, 1 आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Crime in Noida: सोसायटी की लिफ्ट में नाबालिग से छेड़छाड़, 1 आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसायटी की लिफ्ट में सफाईकर्मी ने एक 11 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़खानी की और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया। आरोपित की पहचान उत्तम दास के रूप में हुई है।

आरोपित को घटना के बाद सोसायटी से भगाने में सहयोग करने वाले असम के गोबरदाना के सज्जान अली को कोतवाली पुलिस की टीम ने कोतवाली क्षेत्र से ही दबोच लिया। उत्तम दास की तलाश में दबिश जारी है।

सात अप्रैल को आम्रपाली जोडियक सोसायटी निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि 30 मार्च को जब उनकी 11 वर्षीय बेटी सोसायटी की लिफ्ट से पड़ोस के घर में कन्जक पूजा के लिए जा रही थी, तभी लिफ्ट में सवार होने वाले उत्तम दास ने उसके साथ छेड़खानी की। घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

आज का पंचांग, 9 April 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज का राहुकाल

आरोपित के खिलाफ पाक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि बच्ची के विरोध करने पर सोसायटी के लोगों ने जब उत्तम को पकड़ने का प्रयास किया तो सज्जान ने उसे भगाने में सहयोग किया। जिस समय बच्ची के साथ छेड़खानी हुई नवरात्र का पर्व चल रहा था। घटना के आठ दिन बाद इस मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद से ही नाबालिग बच्ची डरी और सहमी है और किसी से ठीक से बात भी नहीं कर रही है। बच्ची घर से बाहर निकलने से भी घबरा रही है। इस वर्ष जिले में पाक्सो एक्ट के 34 मामले दर्ज हुए हैं। बीते साल कुल 113 मामले सामने आए थे।

See also  नकली ट्रांसजेंडर ने ई-रिक्शा चालक से लूटे 800 रुपये, ऐसे चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि मुख्य आरोपित के बारे में अहम जानकारी मिली है। गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...