Home Breaking News खिताब जीतते ही KKR पर हुई पैसों की बारिश, प्राइज मनी में मिले इतने करोड़ रुपये; SRH भी हुई मालामाल
Breaking Newsखेल

खिताब जीतते ही KKR पर हुई पैसों की बारिश, प्राइज मनी में मिले इतने करोड़ रुपये; SRH भी हुई मालामाल

Share
Share

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ कोलकाता ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी भी इनाम के तौर पर मिली. लेकिन सिर्फ केकेआर पर ही करोड़ों की बारिश नहीं हुई, बल्कि खिताबी मैच में हारने वाली हैदराबाद को भी करोड़ों का इनाम मिला.

हारने वाली हैदराबाद पर भी हुई करोड़ों की बारिश 

खिताबी मैच में हार झेलनी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर भी करोड़ों रुपयों की बरसात हुई. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद को रनरअप बनने के लिए 12.5 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के रूप में मिले.

नंबर 3 और 4 की टीमें भी बनीं करोड़पति 

बात सिर्फ खिताब जीतने वाली केकेआर और रनरअप रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि नंबर तीन और चार पर टूर्नामेंट फिनिश करने वाली टीमें भी करोड़पति बनकर घर लौटीं. राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे नंबर पर रही. तीन और चार नंबर की टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिले.

इस तरह फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को रौंदा

चेन्नई के चेपॉक में खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. इस दौरान केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

See also  कानपुर में क्रूरता मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग छात्र के प्राइवेट पार्ट में बांधा था ईंट

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...