Home Breaking News पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में किया पोस्ट, ग्रेटर नोएडा से मोनीश अंसारी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में किया पोस्ट, ग्रेटर नोएडा से मोनीश अंसारी गिरफ्तार

Share
Share

झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से भी एक पाकिस्तान समर्थक पकड़ा गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देशभर में लोग पाकिस्तान की हाय-हाय कर रहे हैं तो वह पड़ोसी मुल्क के लिए जिंदाबाद का नारा लिख रहा था।

थाना सूरजपुर क्षेत्र क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी की मार्केट में सैलून की दुकान पर काम करने वाले युवक को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डालना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेकर रविवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार को सोशल मीडिया साइट के जरिये एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में एक युवक ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। फेसबुक का स्क्रीन शॉट लेकर एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो पर लोगों ने नोएडा पुलिस को टैग करते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी मोनिश अली निवासी गांव रसूलपुर जिला रामपुर है।

वह सूरजपुर थाना क्षेत्र की एवीजे हाइट्स सोसाइटी की मार्केट में जावेद सैलून की दुकान पर नौकरी करता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले झारखंड के बोकारो से भी एक युवक को पकड़ा गया था जिसने हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर ए तैयबा को शुक्रिया लिखा था।

See also  मदन चौहान ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल
Share

Latest Posts

Related Articles