Home Breaking News ग्रीनआर्च सोसाइटी में जल संरक्षण को लेकर क़रीब 200 से अधिक घरेलू सहायिकाओ और हाउस कीपिंग के स्टाफ को पानी को बचाने के प्रयासों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

ग्रीनआर्च सोसाइटी में जल संरक्षण को लेकर क़रीब 200 से अधिक घरेलू सहायिकाओ और हाउस कीपिंग के स्टाफ को पानी को बचाने के प्रयासों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया

Share
Share

आज पानी की समस्या विश्व व्यापी है और कई देशों में पीने का पानी पूरी तरह से समाप्त हो चुका है यदि हम आज जागरूक नहीं हुए तो हम कल के लिए जल को संरक्षित नहीं किया तो परिणाम चिंताजनक होंगे आज इसी संदर्भ में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीनआर्च सोसईटी में घरेलू कार्य करने वाली सहायिकाओ और हाउस कीपिंग के स्टाफ को पानी को बचाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

ईएमसीटी की संस्थापक और ग्रीनआर्च निवासी समाजसेवी रश्मि पाण्डेय ने बताया की जलवायु परिवर्तन के साथ, पानी तेजी से एक बहुत ही कीमती संसाधन बनता जा रहा है और हम सभी को पानी बचाने के लिए एक बड़े मुहिम की जरूरत है। हाई राइज बिल्डिंग में ज़्यादातर लोग घरेलू कार्य के लिए हेल्पर्स की मदद लेते है इसलिये हमे इन्हें शिक्षित करने की आवश्यकता है घरेलू साफ़ सफ़ाई के दौरान पानी की बहुत बर्बादी होती है आज कार्यशाला के दौरान बताया गया कि किस तरह से पानी को बचा सकते है यदि हम बर्तनों को साफ करते समय पानी को बहने देने के बजाय उन्हें भिगो दें, फलों और सब्जियों को नल से बहते पानी के बजाय पानी के बर्तन में धोएं और उस पानी को पौधों में डाला जा सकता है इसी प्रकार आरओ से निकलने वाले वेस्ट पानी को घर की सफ़ाई या कपड़े धोने के काम में लाया जा सकता है, किचन का काम करते समय कपड़े धोते समय, पोछा लगाते समय अनावश्यक पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।

See also  किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने बेमौसम बारिश में खराब हुई धान की फसल का किया निरीक्षण

आज कार्यशाला में ग्रीनआर्च मेंटेनेंस से प्रिंस सिंह ने बताया की इस तरह की जानकारी समय समय पर देनी चाहिए ताकि हर व्यक्ति अपने अपने घरों में पानी को बचाये इस तरह से हम समूह की आदतों को बदलाव करने में सक्षम होंगे जो वास्तव में जल बचाओ अभियान को सफल करने में सक्षम हो सकते हैं।

आज बड़ी संख्या में सभी ने पानी को बचाने की शपथ ली और दूसरे को भी जागरूक करने का निर्णय लिया।

आज कार्यशाला के दौरान रश्मि पाण्डेय , रुचि जैन, सरिता वर्मा , स्वप्निल शर्मा , प्रिंस सिंह के साथ मेंटेनेंस का स्टाफ एवं 200 से अधिक घरेलू सहायिकाए एवं हाउस कीपिंग स्टाफ उपस्थित रहा रही।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...