Home Breaking News गाजियाबाद में 50 से ज्यादा छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ आरोप, शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचीं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में 50 से ज्यादा छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया छेड़छाड़ आरोप, शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचीं

Share
Share

गाजियाबाद के एक स्कूल की 50 से अधिक छात्राओं ने प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं और बैड टच भी करते हैं. छात्राओं की शिकायत वेब सिटी थाना पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि जब छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने पेरेंट्स को दी तो पेरेंट्स स्कूल पहुंचे. पहले तो पेरेंट्स और प्रिंसिपल के बीच जमकर बहस हुई और पेरेंट्स ने प्रिंसिपल की जमकर पिटाई कर दी. प्रिंसिपल ने भी स्कूल में घुसकर मारपीट करने की शिकायत थाने में दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि वेब सिटी थाना क्षेत्र में एक हायर सेकेंडरी स्कूल है. स्कूल की कक्षा 7, 8, 9 और 10वीं की छात्राओं ने एक सामूहिक शिकायत पुलिस को दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. राजीव पांडे उनके साथ अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं और ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ भी करते हैं. स्कूल की एक छात्रा ने बताया कि 21 अगस्त को उसे प्रिंसिपल ने ऑफिस के कमरे में बुलाया, जहां उन्होंने छेड़छाड़ की.

वह किसी तरह ऑफिस से भाग कर बाहर निकली और अपनी फ्रेंड्स को घटना की जानकारी दी. फ्रेंड्स ने बताया कि उनके साथ भी प्रिंसिपल ऐसी हरकत करते हैं. यह सुनकर छात्रा दंग रह गई. धीरे-धीरे यह बात स्कूल में आग की तरह फैली तो अन्य छात्राएं भी सामने आईं, जिनके साथ प्रिंसिपल पहले छेड़खानी कर चुके थे. जब छात्राओं ने अपने पेरेंट्स को यह जानकारी दी तो पेरेंट्स क्षेत्र के पार्षद परमेश यादव और समाज सेवी अनिल यादव के साथ स्कूल में पहुंच.

See also  संतान की सुख-समृद्धि को आज अहोई का व्रत रखेंगी माताएं

छात्राओं के पेरेंट्स पर लगा प्रिंसिपल से मारपीट का आरोप

स्कूल में पहले तो पेरेंट्स और प्रिंसिपल के बीच जमकर बहस हुई, इसके बाद पेरेंट्स ने प्रिंसिपल को जमकर पिटाई कर दी. हालांकि परमेश यादव और अनिल यादव ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पीड़ित छात्राओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जब शिकायत लेकर हमारे घरवाले वेब सिटी थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें कई घंटे थाने में बैठाया और फिर तीन बार शिकायत भी बदलवाई. आरोप है कि एक पुलिस अधिकारी ने छात्राओं और उनके परिजनों को धमकाया भी.

ACP सलोनी अग्रवाल ने दी जानकारी

वहीं एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध आरोप लगाते हुए वेब सिटी में अपनी-अपनी शिकायत दी है. प्रिंसिपल ने कुछ लोगों पर स्कूल में जबरन घुसकर अभद्रता करने, मारपीट करने और सिर फोड़ने का आरोप लगाया है. वहीं छात्राओं की तरफ से एक संयुक्त मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसमें छात्राओं ने प्रिंसिपल के द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...