Home Breaking News अलीगढ़ में शादी का हलवा और रसगुल्ला खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अलीगढ़ में शादी का हलवा और रसगुल्ला खाने से तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार, फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

Share
Share

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी एक दारोगा की बेटी की शादी में खाना खाकर फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. लोगों ने बताया है कि गाजर का हलवा और रसगुल्ले खाने के बाद उनको उल्टी और दस्त की शिकायत हो गई है. इसमें बारातियों समेत स्थानीय लोग व परिजन फ़ूड पॉइजनिं के शिकार हुए हैं. लोगों की जैसे ही तबीयत खराब हुई तो परिजन अपने-अपने बीमार व्यक्ति को लेकर स्थानीय निजी अस्पताल में और सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. जहां सभी का उपचार जारी है.

इधर घटना की सूचना जब अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को हुई तो मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है, और वह सभी के घर-घर जाकर जांच कर दवा वितरण कर रही है.

देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है शीतला अष्टमी

जानकारी के मुताविक थाना गांधी पार्क इलाके के डोरी नगर निवासी गेंदा लाल सिंह फिरोजाबाद पुलिस लाइन में तैनात हैं. जिनकी बेटी संध्या की शादी नगला रंजीता निवासी हरवेंद्र के साथ 12 मार्च दिन रविवार की रात को इलाके के शांति राज फॉर्म हाउस में हुई. शादी समारोह में तमाम खाने के आइटम के साथ मिठाई में गाजर का हलवा व रसगुल्ले भी बने थे.

शादी समारोह में बचा हलवा व रसगुल्ले आस-पड़ोस में बांटे

लोगों के बताए अनुसार शादी समारोह के अगले दिन गाजर का हलवा व रसगुल्ले बचे थे. गेंदा लाल के परिजनों ने बचे हुए गाजर का हलवा व रसगुल्ले आस-पड़ोस के लोगों में वितरित कर दिया. सोमवार की रात तक एक-एक करके लोगों की तबियत बिगड़ने लगी तो सभी स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल व सरकारी होस्पिटल में एडमिट हैं.

See also  WhatsApp पर कैसे मिलेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

तीन दर्जन से ज्यादा लोग हुए बीमार

इधर कार्यक्रम के आयोजक सब इंस्पेक्टर गेंदा लाल सिंह ने बताया है कि उनके परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों समेत बारातियों की तबियत खराब हुई है. जिनकी गिनती करीब 3 दर्जन बताई है. जिनमें बच्चे, बच्चियां, युवक, युवतियां व वयस्क लोग शामिल हैं. जिसको लेकर कैटर्स रोबिन सिंह व बालाजी स्वीट सेंटर जिसके यहाँ से खोया और पनीर व दूध आया था. इसी के चलते इन लोगों के विरुद्ध थाना गांधी पार्क में शिकायत दर्ज करवाई है.

इधर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के डॉक्टर व निजी अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि शादी में बचे खाने को ख़ाकर फ़ूड पॉइजनिंग की शिकायत लोगों को हुई है. लगभग सभी सामान्य स्थिति में वापस आ रहे हैं. कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...