Home Breaking News मेट्रो पिलर गिरने से हुई थी मां-बच्चे की मौत, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस तरह हुई थी लापरवाही
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

मेट्रो पिलर गिरने से हुई थी मां-बच्चे की मौत, 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, इस तरह हुई थी लापरवाही

Share
Share

बेंगलुरु। बेंगलुरु मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने बुधवार को निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने से दो लोगों की मौत के मामले में उप मुख्य अभियंता, कार्यकारी अभियंता और साइट इंजीनियर को निलंबित कर दिया। बीएमआरसीएल ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आइआइएससी) से भी स्वतंत्र रूप से मामले की जांच करने और एक रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, घटना की आपबीती सुनाते हुए मृतक महिला के पति लोहित ने कहा कि हम दोपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे। मुझे उन्हें कहीं छोड़ने जा रहा था। लेकिन, यह घटना अचानक हो गई। जैसे ही मैंने पीछे मुड़कर देखा, मेरी पत्नी और बच्चा गिर चुके थे। मैं कुछ नहीं कर सकता था। बाद में दोनों की मौत हो गई।

‘पठान’ के ट्रेलर लॉन्च के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं दीपिका पादुकोण, पैपराजी से पूछ लिया ये सवाल

बता दें कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया था। यहां के आउटर रिंग रोड में निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर गिरने एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि बेंगलुरु के नागवारा इलाके के पास मंगलवार सुबह एक निर्माणाधीन मेट्रो खंभा गिर गया था। इससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ था। लोग गिरे हुए खंभे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यातायात सुगम हो सके। मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, महिला और उसकी बेटी दोनों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान आउटर रिंग रोड पर पिलर उनके ऊपर गिर गया था , जिससे दोनों की मौत हो गई थी।

See also  आपकी जिंदगी को प्रेरित करते रहेंगे स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...