ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपयाना फाटक के पास एक महिला बंद रेलवे फाटक को क्रॉस करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला फाटक बंद होने के चलते ऑटो से उतरने के बाद रेलवे लाइन को क्रॉस कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आती ट्रेन की चपेट में आई गई, जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी दौरान महिला की एक उनकी एक बच्ची भी थी, जो रेल की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई, जिसको उपचार के लिए गाजियाबाद स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई
शव कब्जे में लेकर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई को शुरू करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।