सोशल मीडिया पर एक महिला और एक लड़के के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में महिला लड़के के साथ रोमांटिक गानों पर एक्ट करती दिखती हैं. कपल की तरह दोनों पोज करते दिखते हैं.
एक इंस्टा अकाउंट पर दोनों के दर्जनों ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं और लड़के को महिला का सौतेला बेटा बताया गया है. इसकी वजह से वीडियो शेयर कर लोग महिला आयोग से कार्रवाई और यहां तक की महिला की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे हैं.
ट्विटर पर महिला और लड़के के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- ये दोनों मां-बेटे हैं. यह बहुत अजीब है. यूजर ने एक साथ कई वीडियोज शेयर किए और उस पर आपत्ति जताई है. वीडियोज में अलग-अलग रोमांटिक गानों पर दोनों डांस करते दिखते हैं. महिला को लड़का गले लगाता और किस करता भी दिखता है.
@NCWIndia this is so inappropriate . This must be investigated as the kids might be forced to do this . This impacts the children’s mental health. They might be in trouble https://t.co/j4XQJQ3Ccy
— AntySkeptik (@AntySkeptik) September 19, 2022
एक वीडियो में महिला एक छोटी बच्ची के साथ भी दिखती हैं. वीडियो में उसे बेटी बताया गया है. इस वीडियो पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.
बता दें कि सभी वीडियोज को असल में Rachna नाम के एक प्रोफाइल से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में रचना खुद को मां और अपने साथ मौजूद लड़के को बेटा बताती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 लाख 30 हजार फॉलोअर्स हैं.
इंस्टाग्राम वीडियोज में रचना अलग-अलग रोमांटिक गानों और रोमांटिक डायलॉग्स पर लड़के के साथ रोमांस करती दिखती हैं. इन वीडियो को शेयर कर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है.
इंस्टा पर कुछ वीडियो इस शख्स के साथ महिला ने अपलोड किए हैं जिसे उन्होंने पति बताया है.
एक यूजर ने महिला आयोग को टैग करते हुए लिखा- इसकी जांच की जानी चाहिए. हो सकता है यह सब बच्चे से जबरदस्ती करवाया जा रहा हो. बच्चे के मेंटल हेल्थ पर इसका प्रभाव पड़ सकता है. वे लोग मुसीबत में हो सकते हैं.
दूसरे यूजर ने महिला के लिए जेल की सजा की मांग करते हुए लिखा- ऐसे पैरेंट्स को सच में जेल में होना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा- पैरेंटिंग सबके बस की बात नहीं है. कई यूजर्स ने वीडियो में बच्चे के साथ की जा रही हरकतों को चाइल्ड एब्यूज बताया है.