Home Breaking News Makeup का सामान चोरी करती है सास, सज-धजकर घर में ही घूमती है और… बोली बहू
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Makeup का सामान चोरी करती है सास, सज-धजकर घर में ही घूमती है और… बोली बहू

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मेकअप का सामान इस्तेमाल करने की वजह से सास और बहु के बीच झगड़ा हो गया. बहू का आरोप है कि सास अक्सर उसका मेकअप लगाती है और घर में सज धजकर घूमती है. साथ ही पति भी शराब पीकर मार-पीट करते हैं. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को दोनों परिवारों की काउंसलिंग करानी पड़ी लेकिन कोई हल नहीं निकला है. बहुओं ने घर वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है.

करीब 8 महीने पहले ही दो सगी बहनों की शादी फतेहाबाद के थाना क्षेत्र में एक ही घर के दो भाइयों से हुई थी. इसमें छोटा भाई जूता फैक्ट्री में काम करता है, जबकि बड़ा भाई टाइल्स लगाने का काम करता है. शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ नॉर्मल चला लेकिन कुछ ही दिनों बाद घर में ऐसे क्लेश ने जन्म ले लिया, जिसकी चर्चा अब पूरे शहर में हो रही है.

क्या था विवाद ? दोनों बहनों ने आरोप लगाया है कि पति हमेशा शराब पीकर घर आते हैं. कुछ पूछने पर उनके साथ मार-पीट करते हैं लेकिन इससे भी बड़ी समस्या तब खड़ी हो गई जब सास ने भी परेशान करना शुरू कर दिया. बड़ी बहू ने आरोप लगाया है कि उनकी सास श्रृंगारदानी में रखा मेकअप का सामान चुरा लेती है. सास वही मेकअप का सामान घर में लगाकर सज धज कर घूमती है. इसे देखकर बहू ने सास को टोका और कहा कि यह मेकअप का सामान काफी महंगा है, जिसे बाहर जाने पर इस्तेमाल किया जाता है, न कि घर पर रहकर. फिर क्या था, जैसे ही बहू ने टोका-टाकी शुरू की सास इससे नाराज हो गई. इसके बाद घर में विवाद शुरू हो गया. सास ने बहू को एक की चार सुनाने के बाद अपने बेटे से इसकी शिकायत कर दी.

See also  जोत सिंह बिष्ट ने थामा 'आप' का हाथ, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता, कांग्रेस के भविष्य को लेकर कहीं ये बड़ी बातें

पति ने भी मां की ही बात पर विश्वास किया और ये विवाद बढ़ता चला गया, इस दौरान मां-बेटे ने मिलकर दोनों बहनों को मारपीट कर करीब दो महीने पहले ही घर से बाहर निकाल दिया था. दोनों बहनें तभी से अपने मायके में रह रही हैं.

मामला पहुंचा पुलिस थाने पूरा मामला आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में पहुंचा, जहां पुलिस की ओर से दोनों परिवार को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के लिए रेफर किया गया. रविवार 28 जनवरी को दोनों परिवार की काउंसलिंग कराई गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों पत्नियों ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया है.

दोनों का कहना है कि घर जाने के बाद यह विवाद फिर से शुरू हो जाएगा. रोज-रोज की चिक-चिक से अच्छा है कि वह दोनों अपने मायके में ही रहे. वहीं काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने इस बारे में बताया है कि दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन कोई बात नहीं बन पाई. फिलहाल दोनों परिवारों को अगली तारीख पर बुलाया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...