Home Breaking News हे हरिराम कृष्ण, जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराया केस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हे हरिराम कृष्ण, जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति ने दर्ज कराया केस

Share
Share

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ नजर आता. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है, जहां एक 6 बच्चों की मां को उसके घर पर भीख मांगने आने वाले भिखारी से प्यार हो गया. भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार हो गई. पत्नी के भागने के बाद उसके पति ने पुलिस में केस दर्ज कराया और अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई. अब पुलिस भिखारी की तलाश में जुटी है.

ये मामला हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां पीड़ित पति राजू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है. पीड़ित पति ने बताया कि हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां के रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था.

घर में रखे पैसे भी ले गई

पति ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें करती थी. पति ने उसे कई बार देखा है. पति ने कहा कि एक दिन वह घर से सांडी बाजार में सब्जी और कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली और अभी तक वापस नहीं आई. इसके साथ ही वह घर में रखे हुए पैसे भी लेकर चली गई है, जो भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए थे. उसे भिखारी भगाकर ले गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

हरदोई के हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने भिखारी पर गंभीर आरोप लगाया. इसके साथ ही पति ने भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए पैसों को ले जाने की बात कही गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

See also  विकास दुबे एनकाउंटर के बाद, अब मददगारों की बारी, 2 लोग आरोपी को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

महाकुंभ 2025: पूर्णिमा से पहले प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इस वजह से लिया फैसला

महाकुंभनगर। हेलो! कंट्रोल रूम…। जी, जी बोलिए…। संगम स्टेशन पर भीड़ बहुत अधिक...