Home अपराध घर के अंदर गई मां, गायब हुआ डेढ़ साल का बेटा, 24 घंटे बाद ऐसे खोला पुलिस राज
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर के अंदर गई मां, गायब हुआ डेढ़ साल का बेटा, 24 घंटे बाद ऐसे खोला पुलिस राज

Share
Share

साहिबाबाद। गाजियाबाद से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पहले डेढ़ साल के बच्चे का अपहरण हुआ और दूसरे दिन बच्चा बरानद भी हो गया। दरअसल, गाजियाबाद के कड़कड़ माडल से सोमवार शाम को अगवा किया गया डेढ़ साल का बच्चा कालोनी के पास मंगलवार रात में सकुशल बरामद हो गया। लेकिन बच्चा काफी छोटे होने के कारण कुछ बता नहीं पा रहा है।

पुलिस अपहरण के मकसद जानने की कोशिश में   

बता दें कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बच्चे को कौन और किस मकसद से अगवा करके ले गया था? पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि अपहरण करने वाले के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

आवेदन करने पर हिंदी में सुनवाई करने के लिए बाध्य हैं दिल्ली की अदालतें

5 रुपए का सिक्का देकर किया अपहरण 

मूलरूप से जलेश्वर, एटा के प्रशांत यहां अपनी पत्नी किरन, तीन साल की बेटी परी और डेढ़ साल के बेटे किट्टू उर्फ आरव के साथ रहते थे। वह एक फैक्ट्री में कामगार हैं। किरन ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं। इस बीच किट्टू भी उनके पीछे-पीछे खेलता हुआ आ गया। झाड़ू लगाकर वह अंदर हाथ धुलने चली गईं। करीब पांच मिनट भाभी से बात करने के बाद बाहर निकलीं। किट्टू दरवाजे पर नहीं मिला। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि नीला कपड़ा पहने एक व्यक्ति ने किट्टू को पांच रुपये दिए और अपने साथ ले गया। इससे वह घबरा गईं। शोर मचाया। थोड़ी देर में मामला लिंक रोड थाना पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार रात में बच्चा कालोनी से थोड़ी दूर स्थित रेलवे फाटक के पास स्थानीय निवासियों को मिल गया। पुलिस ने उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया।

See also  मोमबत्ती-अगरबत्ती बनाने का महिलाओं को मिला प्रशिक्षण
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...