Home Breaking News यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक बनी आग का गोला, कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक बनी आग का गोला, कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान

Share
Share

नोएडा। कोतवाली क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम एक बाइक में भीषण आग लग गई। इस दौरान बाइक पर सवार एक युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार बाइक सवार को कोई हानि नहीं पहुंची है।

पुलिस ने बताया सूरजपुर निवासी सत्यपाल रविवार की शाम ग्लैमर बाइक पर सवार होकर जेवर की तरफ से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए अपने घर को लौट रहे थे। अचानक दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट से करीब 11 किमी पर उनकी बाइक में अचानक धुंआ निकलने लगा। जब तक वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

पीड़ित ने बाइक से कूदकर बचाई जान

पीड़ित ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद जानकारी स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। यमुना एक्सप्रेसवे पर बाइक में भीषण आग लगती देख वहां से निकल रहे अन्य वाहन चालकों ने भी जल्दबाजी में वहां से अपने वाहन निकाले।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी है। पीड़ित का कहना है कि जिस बाइक में आग लगी है उसे उन्होंने करीब दो वर्ष पहले ही बाइक को खरीदा था। कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ही बाइक में आग लगने का अनुमान है।

See also  विशेष मार्गो पर चलेंगी 21 सितंबर से 20 जोड़ी 'क्लोन ट्रेनें'
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...