Home Breaking News MS Dhoni ने बताया दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की हार का कारण, दिया ये बयान
Breaking Newsखेल

MS Dhoni ने बताया दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की हार का कारण, दिया ये बयान

Share
MS Dhoni
Share

MS Dhoni : नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स की हार से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल उठने लगे हैं. MS Dhoni ने कल अपनी बल्लेबाजी क्षमता के विपरीत बल्लेबाजी की और टीम की हार का कारण भी बने. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने कछुए की चाल की तरह बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में न कोई चौका लगाया, न कोई छक्का लगाया और आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों आउट हो गए. उनकी इस बल्लेबाजी पर काफी सवाल उठ रहे हैं.

कुछ यूं बल्लेबाजी को डिफेंड किया 

मैच के बाद धोनी ने बल्लेबाजी पर सफाई देते हुए कहा, ‘इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. पिच बल्लेबाजी के लिए काफी धीमी थी, हम 150 रनों के करीब पहुंचना चाहते थे. अगर हमारा स्कोर 150 होता तो मुकाबला मजेदार होता. पिच धीमी होने की वजह से हमने जितना स्कोर सोचा था उतना नहीं पहुंच सके.’ धोनी ने कहा, ‘बल्लेबाजी में दिक्कत दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को भी हुई.’

मैच का हाल 

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी क न्योता दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबाती रायुडू के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट पर 136 रन बनाए और दिल्ली को 137 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और अंकतालिका में नंबर-1 पर आ गई.

See also  रोहित शर्मा इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव, राहुल-अर्शदीप को करना पड़ सकता है इंतजार

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली की टीम आइपीएल 2021 की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने 13 मैचों में से अपने 10 मैच जीत लिए हैं और 20 अंकों के साथ रिषभ पंत की कप्तानी वाली टीम शीर्ष पर है। यहां से दिल्ली के लिए फाइनल में पहुंचने के दो चांस हैं, क्योंकि अगर दिल्ली की टीम टाप 2 में रहती है तो फिर टीम के पास दोनों क्वालीफायर खेलने का मौका होता है। पहला क्वालीफायर जीतने के बाद टीम फाइनल में पहुंच जाती है और हारने वाली टीम को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ना होता है। क्वालीफायर 2 को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करती है। इस तरह दो मौके शीर्ष की दो टीमों के पास होते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...