Home Breaking News Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाए 19000 करोड़ रुपये, फिर टॉप-10 में एंट्री की तैयारी?
Breaking Newsव्यापार

Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाए 19000 करोड़ रुपये, फिर टॉप-10 में एंट्री की तैयारी?

Share
Share

भारत के सबसे धनवान उद्योगपति मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह वापस पा सकते हैं. दरअसल मुकेश अंबानी दुनिया के रईसों के प्रतिष्ठित ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 13वें स्थान पर आ गए हैं और टॉप 10 में जगह बनाने के लिए उनको केवल 3 और उद्योगपतियों को पीछे छोड़ना होगा. ये काम जल्द ही हो भी सकता है क्योंकि मुकेश अंबानी और उनसे आगे के तीन इंडस्ट्रिलियस्ट के बीच दौलत का फासला काफी कम रह गया है.

बीते 24 घंटे में मुकेश अंबानी की कमाई में जोरदार इजाफा 

एशिया के सबसे धनवान अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी को बीते 24 घंटे में जबरस्त फायदा हुआ है और उनकी नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर या करीब 19,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. इसके दम पर उनकी कुल नेटवर्थ 90 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो चुकी है और 90.6 अरब डॉलर पर आ चुकी है. इस पूरे साल की बात करें तो अभी तक मुकेश अंबानी को 3.46 अरब डॉलर का फायदा नेटवर्थ में देखने को मिला है.

Aaj Ka Panchang 5 July: आज का पंचांग, जानें बुधवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 13वें स्थान पर मुकेश अंबानी

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी का 13वां स्थान इस समय है और अब टॉप-10 में दोबारा एंट्री के लिए उन्हें केवल 3 और अरबपति कारोबारियों को पीछे छोड़ना होगा. इनके नाम हैं फ्रेंनकॉइस बेटनकोर्ट मेइर्स (Francoise Bettencourt Meyers) कार्लोस स्लिम और सर्गी ब्रिन. मुकेश अंबानी और इन तीनों उद्योगपतियों की दौलत के बीच का फासला काफी कम रह गया है जिससे ये उम्मीद बनी है कि जल्दी ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन इस टॉप-10 लिस्ट में दाखिल हो जाएंगे.

See also  गुटखा विज्ञापन मामले में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, अजय देवगन को नोटिस

टॉप-10 अमीरों में आने के लिए मुकेश अंबानी को इन्हें पछाड़ना होगा

12 वें स्थान पर फ्रांस के फ्रेंनकॉइस बेटनकोर्ट मेइर्स हैं जिनके पास इस समय 92.6 अरब डॉलर की दौलत है.

11वें स्थान पर मैक्सिको के कार्लोस स्लिम हैं जो इस समय 97.2 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

10वें स्थान पर अमेरिका के सर्गी ब्रिन हैं जो 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं.

भारत के ही गौतम अंबानी को इस साल नेटवर्थ में भारी नुकसान

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी जो एक समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का दर्जा हासिल कर चुके थे, वो इस समय इस लिस्ट में 21वें स्थान पर हैं और टॉप-20 रईसों में भी नहीं हैं. गौतम अडानी 60.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 21वें स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने इस साल अब तक 60.2 अरब डॉलर की दौलत गंवाई है जिसका कारण काफी हद तक अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट रही जिसके चलते अडानी स्टॉक्स में इस साल भारी गिरावट आई. हालांकि बीते 24 घंटे की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति में कुल 4.89 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के स्थान पर बरकरार हैं एलन मस्क

247 अरब डॉलर की अकूत नेटवर्थ के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं. इस साल अभी तक उनको 110 अरब डॉलर की संपत्ति का फायदा हो चुका है जिसमें से 13 अरब डॉलर उन्होंने बीते 24 घंटे में हासिल किए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...