Home Breaking News जेल में ड्रोन से होगी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की निगरानी, भाई ने बताया था जान को खतरा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जेल में ड्रोन से होगी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की निगरानी, भाई ने बताया था जान को खतरा

Share
Share

लखनऊ: कासगंज जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की निगरानी और बढ़ा दी है। चित्रकूट जेल की तरह अब्बास सलाखों के पीछे अपना फिर कोई नेटवर्क न खड़ा कर सके, इसके लिए ड्रोन व बाडी वार्न कैमरों की भी मदद ली जा रही है।

डीजी जेल आनन्द कुमार के निर्देश पर कासगंज जेल की निगरानी के लिए एक ड्रोन व पांच बाडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। अब ड्रोन कैमरे की मदद से कासगंज जेल व उसके आसपास निगरानी की जा रही है और कारागार मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में अधिकारी उस पर नजर बनाए हुए हैं।

कासगंज जेल की जिस हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास को रखा गया है, उसके बाहर एक बंदी रक्षक को बाडी वार्न कैमरे के साथ मुस्तैद किया गया है। जिससे वहां की हर गतिविधि रिकार्ड हो सके। जेल अधिकारियों को कैमरे की फीड सुरक्षित रखने के साथ ही मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

आज 21 फरवरी 2023 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

इसके अलावा, कासगंज जेल में ही बंद कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की बैरक के बाहर भी बाडी वार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। बाडी वार्न कैमरे से लैस एक बंदी रक्षक मुख्य गेट पर तथा दो बंदी रक्षकों को अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए जाने का निर्देश है।

अब्बास की बैरक के आसपास तैनात बंदी रक्षकों की ड्यूटी हर माह नियमित रूप से बदले जाने के साथ ही हर बार नए बंदी रक्षकों को तैनात किए जाने का निर्देश भी दिया गया है। जिससे इस बार कोई गड़बड़ी न हो।

See also  मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर कासगंज जेल में निरुद्ध अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह से अब्बास की जान को खतरा जताया था, जिसके बाद कारागार प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...