Home Breaking News फर्जी लावारिस लाश की सूचना पर पहुंची मुंगरा पुलिस, गांव में मची सनसनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फर्जी लावारिस लाश की सूचना पर पहुंची मुंगरा पुलिस, गांव में मची सनसनी

Share
Share

मुंगरा बादशाहपुर कमालपुर गांव पटेल बस्ती में स्थित ग्राम समाज तालाब पर एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला जो एक प्लास्टिक के बोरा ओढ़कर तालाब के किनारे ठंड से पड़ी हुई थी।सुबह करीब 10:00 बजे शौच करने गई एक 12 वर्षीय लड़की ने देखा तो उसको लगा कि यह कोई वृद्ध महिला को मारकर फेंक दिया हो, देखते ही देखते तालाब के किनारे सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब देखा तो महिला जिंदा थी। और वह ठंड से कांप रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल वृद्ध महिला के गीले कपड़े को बदलकर अलाव जलाया। सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा मयफोर्स के साथ पहुंचकर वृद्ध महिला को गांव कमालपुर निवासी एक घर में सुपुर्द किया। वृद्ध महिला ने अपना नाम दुलारी देवी निवासी गांव कैथौली बताया। थाना प्रभारी ने वृद्ध महिला के परिजन को सूचना दी। मौके पर वृद्ध महिला के बेटी जो गांव बाभनपुर निवासी ने पहुंचकर अपनी मां को अपने घर ले गई।

See also  पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायतें छोड़ रील बना रही थी मैडम, वीडियो वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...