मुंगरा बादशाहपुर कमालपुर गांव पटेल बस्ती में स्थित ग्राम समाज तालाब पर एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला जो एक प्लास्टिक के बोरा ओढ़कर तालाब के किनारे ठंड से पड़ी हुई थी।सुबह करीब 10:00 बजे शौच करने गई एक 12 वर्षीय लड़की ने देखा तो उसको लगा कि यह कोई वृद्ध महिला को मारकर फेंक दिया हो, देखते ही देखते तालाब के किनारे सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जब देखा तो महिला जिंदा थी। और वह ठंड से कांप रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल वृद्ध महिला के गीले कपड़े को बदलकर अलाव जलाया। सूचना पर मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा मयफोर्स के साथ पहुंचकर वृद्ध महिला को गांव कमालपुर निवासी एक घर में सुपुर्द किया। वृद्ध महिला ने अपना नाम दुलारी देवी निवासी गांव कैथौली बताया। थाना प्रभारी ने वृद्ध महिला के परिजन को सूचना दी। मौके पर वृद्ध महिला के बेटी जो गांव बाभनपुर निवासी ने पहुंचकर अपनी मां को अपने घर ले गई।