Home Breaking News नगर निगम ने ताज महल को एक करोड़ रुपए का नोटिस भेजा, कहा- 15 दिन के अंदर गृहकर जमा कराएं
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नगर निगम ने ताज महल को एक करोड़ रुपए का नोटिस भेजा, कहा- 15 दिन के अंदर गृहकर जमा कराएं

Share
Share

आगरा में नगर निगम ने ताजमहल को एक करोड़ से अधिक रुपये का नोटिस भेजा है. नोटिस में गृहकर, जलकर और सीवर कर इत्यादि शामिल है. अधिकारियों के मुताबिक, अकेले गृहकर के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपये का नोटिस पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है. नोटिस में 15 दिन के अंदर यह गृहकर जमा करने को कहा गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, आगरा (एएसआई) के अधिकारियों के अनुसार, गृहकर का एक नोटिस एत्माद्दौला स्मारक को भी भेजा गया है. संरक्षित स्मारक एत्माद्दौला को यह नोटिस एत्माद्दौल फोरकोर्ट के नाम से भेजा गया है.

एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ!

इस संबंध में पूछे जाने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल और एत्माद्दौला के संबंध में भेजे गये नोटिस का जवाब देकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी. उन्होंने कहा कि ताजमहल और एत्माद्दौला राष्ट्रीय स्मारक है और यह केंद्र और राज्य सरकार की संपत्ति हैं.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल, छात्रों ने सुरक्षा गार्ड्स पर लगाए फायरिंग के आरोप

उन्होंने संभावना जताई कि नगर निगम द्वारा कर गणना के लिये लगाई गयी एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ होगा. पुरातत्व विभाग नगर निगम को जवाब भेजकर स्थिति स्पष्ट कर देगा. इस बाबत सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह ने बताया, साईं कंस्ट्रक्शन कंपनी को गृह कर गणना की जिम्मेदारी दी गयी है. गूगल मैपिंग के चलते कुछ जगह गड़बड़ी पता चली है. इसकी जांच करायी जा रही है.

See also  आगरा में एसडीएम ने मारा फरियादी को थप्पड़, गुस्साई भीड़ ने दौड़ाया, ये था मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...