Home Breaking News मुठभेड़ में पकड़ा गया हत्या का आरोपी, साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुठभेड़ में पकड़ा गया हत्या का आरोपी, साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

Share
Share

मथुरा। मथुरा जिले के थाना जमुनापार क्षेत्र में दो दिन पहले नितिन भारद्वाज की गोली मार कर की गई हत्या के मुख्य आरोपी बुधवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। आरोपति और पुलिस का डाहरुआ रेल फाटक पर पुलिस से आमना सामना हो गया था। उसके एक हाथ और पैर में गोली लगी । घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शराब पीने को लेकर हुआ था झगड़ा

शिव नगर कालोनी निवासी बंटी और कृष्णा के बीच दो दिन पहले शराब पीने को लेकर झगड़ा था। बंटी ले बड़े भाई नितिन ने कृष्णा को समझाने की कोशिश की। इसी बीच कृष्णा ने नितिन के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से नितिन की आगरा एक अस्पताल मौत हो गई थी।

नैनीताल हाईवे के पास चलती कार के ऊपर अचानक गिरा पेड़, बाल-बाल बची इस फूड ब्लॉगर की जान

पैर और हाथ में लगी गोली

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि, थाना जमुनापार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम आरोपित की तलाश में लगी थी।। आरोपित की स्कूटी से सुबह करीब तीन बजे जमुनापार क्षेत्र से भागकर जाने वाला है। इस पर आरोपित की घेराबंदी की गई।

आरोपित को रेल फाटक गांव डाहरुआ पर रोकने के प्रयास किए तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाईं। आरोपित के हाथ और पैर में गोली लग गई। घटनास्थल से बिना नम्बर की स्कूटी, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

See also  नोएडा में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनाम गिरफ्तार: पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोचा, गैंगस्टर और डकैती में वांटेड था

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित के साथी तन्नु उर्फ प्रशान्त निवासी शिवनगर कालोनी और गोपी किशन निवासी नगला भोली भाग गए। दोनों की तलाश जारी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...