Home Breaking News Murder: लखनऊ में मैरिज हॉल के बाहर कार सवार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

Murder: लखनऊ में मैरिज हॉल के बाहर कार सवार ने लोगों को रौंदा, एक की मौत

Share
Murder
Share

लखनऊ। Murder: राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां विवाद के बाद एक युवक ने भीड़ पर कार चढ़ा दी। घटना में एक की मौत हो गई (Murder), जबकि सात लोगों की हालत गंभीर हैं। यह घटना बुधवार देर रात एक मैरिज हाल के बाहर की है।

आरोपी युवक मैरिज हाल में हो रहे तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वहां उसका एक अन्य युवक से विवाद हो गया। इसके बाद वह गुस्से में वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह लौटा और तेज रफ्तार कार से मैरिज हाल के बाहर खड़े लोगों को रौंदते हुए भाग गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गोसाईगंज क्षेत्र कबीरपुर गांव में बुधवार रात में तिलक समारोह में आए दो मेहमानों में विवाद हो गया। विवाद को लेकर एक ने भीड़ पर कार चढ़ा दी। कार लोगों ने रौंदते हुए निकल गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई (Murder), जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों ने सुलतानपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इंस्पेक्टर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया।

पूरी घटनाक्रम इस प्रकार है। कबीरपुर गांव में महेंद्र सिंह का तिलक समारोह था। तिलक चढ़ने के बाद ज्यादातर मेहमान खाना खाकर विदा हो गए। इसी बीच खुर्दही कटरा बक्कास निवासी आशीष यादव व कुल्लीखेड़ा अर्जुनगंज के आशीष आमने सामने हो गए। दोनों में पहले से मनमुटाव चल रहा था। दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराकर अलग किया।

See also  Operation Ganga: यूक्रेन से छात्रों को लाने के लिए मोदी के 'हनुमानों' ने संभाला मोर्चा, रोमानिया में एक्शन में दिखे सिंधिया

खुर्दही के आशीष अपने कुछ साथियों के साथ सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान कुल्लीखेड़ा निवासी आशीष यादव ने भीड़ पर कार चढ़ा दी और सभी को रौंदते हुए भाग निकला। इस दुस्साहसिक घटना में गंभीर रूप से घायल सूरज यादव को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई। वहीं, महेंद्र सिंह यादव, हौंसला प्रसाद, सतीश, उत्तम, राम कुमार, दीपक व मोनू घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने सुलतानपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरि ने ग्रामीणों को बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। किसी तरह उन्होने ग्रामीणों को शांत कराया। पुलिस ने हौंसला प्रसाद की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की है। हौसला के भाई महेंद्र का तिलक था।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले रात करीब साढ़े दस बजे विवाद हुआ था। इसके बाद रात करीब 12 बजे कुल्ली खेड़ा का आशीष अपने साथी विनीत तिवारी, सरसवां के राज कुमार उर्फ भोले, मनीष, अभय यादव और गोमतीनगर निवासी स्वनिल उर्फ राधे के साथ असलहा व लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचा था। इसके बाद आरोपितों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया था। कुछ देर बाद फिर वापस आया और जान से मारने की नीयत से भीड़ पर तेज रफ्तार में कार चढ़ा दी। पीड़ितों ने मौके से एक आरोपित राज कुमार को पकड़ लिया।

सूरज यादव का विवाह करीब तीन साल पहले हुआ था, जिसकी एक एक बेटी है। वह दो भाईयों में बड़ा था। घटना के बाद तिलक की खुशियां गम में बदल गई। इंस्पेक्टर शेलेंद्र गिरि का कहना था कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा भी कबीरपुर गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...