Home Breaking News गाजियाबाद में मर्डर, फिर शव से खोपड़ी अलग कर तांत्रिक क्रिया; बिहार के राजू की क्यों हुई हत्या?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में मर्डर, फिर शव से खोपड़ी अलग कर तांत्रिक क्रिया; बिहार के राजू की क्यों हुई हत्या?

Share
Share

यूपी के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो तांत्रिक होने का दावा कर लोगों से हत्या करवाता था. शख्स ने अपने साथियों को अमीर बनने का सपना दिखाकर, उनसे हत्या करवाई और फिर कंकाल पर तांत्रिक विद्या करने की बात की. इस झूठे तांत्रिक के साथ उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लोगों के कंकाल और जानवरों की खोपड़ी के कई कंकाल बरामद किए गए हैं.

गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ पुलिस ने परमात्मा नाम के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से एक मानव खोपड़ी और जानवरों की खोपड़ियां भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार, वह तांत्रिक क्रिया के लिए खुद भी और लोगों से भी हत्या करवाता था.

तंत्र-मंत्र के लिए इस्तेमाल की इंसान की खोपड़ी

दरअसल, 22 जून को टीला मोड़ थाना इलाके में एक सर कटी लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस लगातार सर कटी लाश की शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही थी. इसी कड़ी में आसपास के राज्यों से भी गुमशुदा लोगों की पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को शनिवार 7 दिसंबर को 25 हजार के इनामी विकास उर्फ परमात्मा के ठिकाने के बारे में सूचना मिली.

इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि अपने तीन लोगों के साथ मिलकर उसने एक हत्या को अंजाम दिया है. उसने अपने तीन दोस्त नरेश, पवन और पंकज कुमार के साथ मिलकर मूल रूप से बिहार निवासी राजू की हत्या कर खोपड़ी को तांत्रिक क्रिया के लिए इस्तेमाल किया था.

See also  यूपी एटीएस ने अवैध असलहों के अंतर्राज्यीय गिरोह का किया भंडाफोड़, दो को दबोचा

अमीर बनने के सपने ने करवा दिया अपराध

परमात्मा ने बताया कि वह तांत्रिक क्रिया किया करता है. उसने अपने दोस्तों को बताया कि अगर वे एक खोपड़ी लेकर आएंगे तो उनको 50-60 करोड़ रुपये मिलेंगे. राजू पहले से ही पवन और पंकज का दोस्त था. एक दिन वे राजू को अपने साथ बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर खोपड़ी को तांत्रिक क्रिया के लिए परमात्मा को दी. उसने बताया की खोपड़ी सही नहीं है उसमें क्रैक आए हुआ है, जिस वजह से तांत्रिक क्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. इसलिए उसने वह खोपड़ी उनको वापस कर दी.

इंसानी के साथ जानवर खोपड़ियां बरामद की गई

पुलिस लगातार इन सभी लोगों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे मृतक राजू की खोपड़ी भी बरामद कर ली. साथ ही कुछ जानवरों की भी खोपड़ियां बरामद की हैं. आरोपियों की निशानदेही पर राजू की खोपड़ी दिल्ली के एक नाले से बरामद की गई. जांच में पता चला कि परमात्मा यूट्यूब के जरिए तांत्रिक क्रियाएं सीखा करता था और उनको लोगों पर आजमाया करता था.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...