Home Breaking News पुलिस चौकी के पास कत्ल: बचाने के लिए चिल्लाती रही महिला, दनादन चाकू से वार करते रहे बदमाश
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस चौकी के पास कत्ल: बचाने के लिए चिल्लाती रही महिला, दनादन चाकू से वार करते रहे बदमाश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां देर रात बदमाशों ने एक दलित महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दरअसल, मृतका उस दौरान वह घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उसे घेरकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में महिला काफी देर तक सड़क पर पड़ी रही. जबकि हत्यारोपी बदमाश हत्या कर मौके से फरार हो गए. बाद में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लुहुलुहान महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.फिलहाल, पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना मेरठ के मऊखास पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर हुई है. जहां मृतका की हत्या कर हमलावर आसानी से फरार हो गए. इस दौरान महिला चीखती- चिल्लाती रही. पुलिस की शुरुआती जांच में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या का शक भी गहरा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतका का किसी महिला से विवाद हुआ था. फिलहाल, पुलिस मोबाइल कब्जे में लेकर उसकी सीडीआर की जांच-पड़ताल कर रही है.

कैरम बोर्ड टूटने पर मासूम को पीटकर मार डाला

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतक महिला बबीता के 3 बच्चे हैं,जबकि पति रमेश मजदूरी का काम करता है. पुलिस का कहना है कि मृतका बबीता (40) जोकि शहर में एक डॉक्टर के यहां पर काम करती थी. रोजाना की तरह बुधवार शाम छह बजे घर लौट रही थी. उस दौरान गांव से करीब 300 मीटर पहले ही मेन रोड़ पर स्थित छोईया गांव के पास बबीता को बदमाशों ने घेर लिया, जिसके बाद उस पर चाकू से गोदकर मौक के घाट उतार दिया.

See also  Assam Flood: असम में बाढ़ की भयावह स्थिति, अब तक 46 की मौत, 16 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

इस घटना में जिस तरह से महिला पर हमला कर हुआ, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्या किसी ऐसे शख्स ने की है जिसे बबीता के आने-जाने का समय और रास्ते के बारे में जानकारी थी. या फिर कोई पहले से ही बबीता की रेकी कर रहा था.

SP बोले- आसपास लगे CCTV कैमरों की होगी जांच

इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है. हालांकि, अभी हत्या का सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल,पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच-पड़ताल कर रही है, ताकि फुटेज से हत्या का कोई सुराग मिल सके.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...