Home Breaking News लखनऊ : घर में अकेले रह रहे 92 साल के बुजुर्ग की हत्या, गले में कसा हुआ था कुर्ता और खुली थी आलमारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ : घर में अकेले रह रहे 92 साल के बुजुर्ग की हत्या, गले में कसा हुआ था कुर्ता और खुली थी आलमारी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां इंदिरानगर में एक बुज़ुर्ग की हत्या कर दी गई. वारदात को बुजुर्ग के घर में ही अंजाम दिया गया. उनकी उम्र 92 साल बताई जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

मृतक बुजुर्ग का नाम प्रेम नारायण अग्रवाल है, जो कि 92 वर्ष के थे. वह पहले जल निगम में अकाउंटेंट थे, जो कि रिटायरमेंट के बाद घर पर रह रहे थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग के शरीर पर कपड़ नहीं थे. घर के अंदर ही शव पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक, घर की अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था.

डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें फोन पर किसी ने घर में शव मिलने की सूचना दी थी. घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था.साथ ही फोरेंसिक टीम भी आई थी. दोनों टीमों ने घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को इकट्ठा किया है. पुलिस ने लूट के चलते हत्या की आशंका जताई है. घटना इंदिरानगर के ए ब्लॉक मदन मोहन मालवीय कल्याण सोसाइटी की है.

वहीं पुलिस उपायुक्त आर शंकर ने बताया कि लगभग 5:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के अंदर बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है, जिसका पता पुलिस लगा रही है.

See also  अमीषा पटेल ने की 45 की उम्र में तोड़ीं बोल्डनेस की हदें, बिकिनी Photos ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...