Home Breaking News शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या: रात 1 बजे पति ने पत्नी के साथ पकड़ा, हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पीटा, सिर भी मुंडवाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या: रात 1 बजे पति ने पत्नी के साथ पकड़ा, हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से पीटा, सिर भी मुंडवाया

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक प्रेमी को शादीशुदा प्रेमिका से उसके घर जाकर  मिलने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ा और पीट-पीटकर उसे मार डाला. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति और उसके देवर को गिरफ्तार किया है और अन्य दो की तलाश में जुटी है.

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स लेकर वह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी की पत्नी के मृतक के साथ दो सालों से प्रेम संबंध थे. दोनों की बातें होती रहती थीं और शादीशुदा प्रेमिका के कहने पर ही वह उसके घर मिलने आता था. गुरुवार रात भी मृतक अपनी प्रेमिका के कहने पर ही उसके आया था.

प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या

जब महिला के घर वालों को प्रेमी के आने का पता चला तो उन्होंने उसे कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा. इसके बाद पुलिस को झूठी सूचना दी कि घर में चोर घुस आया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. एसपी अभिनंदन ने बताया कि इस मामले में महिला के पति और देवर को पकड़ लिया गया है.

Aaj Ka Panchang 23 June 2023: सिंह राशि में चंद्रमा, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

यह घटना देहात कोतवाली के महोखर गांव की है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वह मजदूरी कर अपना घर चलाता था. उसे झूठ बोलकर घर बुलाया गया था. जिसके बाद उसके हाथ पैर बांधे, सिर मुंडवाया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद महिला के घरवालों ने पुलिस को चोर पकड़े जाने की झूठी सूचना भी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.

See also  गाजियाबाद के लोनी में बिस्किट देने के बहाने बच्ची से रेप

पुलिस ने दो आरोपियों किया गिरफ्तार

इस मामले पर SP अभिनंदन ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना कोतवाली देहात के महोखर गांव में एक चोर किसी के घर में घुस आया था. उसे घर वालों ने पीट दिया, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जांच के दौरान पता चला कि मृतक भी महोखर गांव का ही रहने वाला है, वह रात में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके बुलाने पर गया था.

दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

दोनों के पिछले 2 सालों से प्रेम संबंध थे और लगातार बात होती थी. वह घर में आता जाता था, गुरुवार रात महिला के बुलाने पर ही आया था. घर वालों ने पकड़कर उसे पीट दिया. झूठी सूचना पुलिस को दी कि चोर पकड़ा गया है. घायल व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में 4 लोग शामिल हैं. महिला के पति और देवर को पकड़ लिया गया है, दो की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...